जींद : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की बैठक जिला प्रधान राजबीर रेढू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में शिक्षक सेवा नियमों में संशोधन करने, जिसमें स्कूल प्राध्यापकों को प्राचार्य पद पर पदोन्नति में कोटा अनुपात बढ़ाने जाने के फैसले का स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा कि स्कूल प्राध्यापक मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत थे। वर्ष 1992 के बाद स्कूल प्राध्यापक पदोन्नति अनुपात वर्ष 2013 में 60:40 से 67:33 किया गया था, जो प्राध्यापकों की संख्या अनुसार न्यायोचित नहीं था। कमेटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में 97.3 प्रतिशत कोटा स्कूल प्राध्यापक का बनता था, लेकिन गत दिवस हुई केबिनेट की बैठक में सरकार शिक्षा विभाग में पदोन्नति कोटा 80:20 कर दिया गया है, जिससे स्कूल प्राध्यापकों में खुशी की लहर है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.