.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 25 August 2014

3 घंटे रोड पर डटे रहे गेस्ट टीचर

** सचिवालय का घेराव करने के लिए जुटे प्रदेशभर के अध्यापकों को पुलिस ने रोका तो हुए नाराज 
पंचकूला : राज्य भर से आए सैकड़ों गेस्ट टीचर मांगों को लेकर रविवार दोपहर चंडीगढ़ स्तिथ हरियाणा के सचिवालय का घेराव करने निकले। लेकिन उन्हें चंडीगढ़ पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड पर ही बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया। इससे गुस्साए टीचर्स ने सड़क पर जाम लगा दिया और वहीं बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान चंडीगढ़ से पंचकूला की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को करीब तीन घंटे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए यातायात को डायवर्ट कर करना पड़ा। धरना स्थल पर आए प्रशासनिक अधिकारियों ने गेस्ट टीचरों की पांच सदस्यों की टीम से बात की और उन्हें सोमवार को उच्चाधिकारियों से मीटिंग करवाने का आश्वासन दिया। 
राज्य प्रधान दिनेश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों पक्का करने जैसी कई मांगों को मीटिंग में उच्चाधिकारियों के सामने रखेंगे। अगर सरकार उनकी मांगों को मान लेती है तो सभी गेस्ट टीचर्स उनका धन्यवाद करेंगे यदि सोमवार की मीटिंग में भी सरकार द्वारा उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह चंडीगढ़ पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ देंगे और हरियाणा सचिवालय का घेराव करेंगे। हरियाणा में इस समय 15 हजार गेस्ट टीचर्स हैं। वहीं, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य ऑडिटर सतीश सेठ और श्रवण जांगड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ संघ का समझौता हुआ था वर्ष की सभी शर्तों को 15 हजार गेस्ट टीचर्स तीन साल की नीति की सभी शर्तें पूरी कर रहे हैं लेकिन विभाग उनको नियमित करके नियमों का उल्लंघन कर रही है। 
...तो बैरिकेड्स तोड़ करेंगे घेराव 
 प्रधानदिनेश ने कहा कि अगर सोमवार की मीटिंग में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो उन्हें मजबूरन चंडीगढ़ पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ने पड़ेंंगे और सचिवालय का घेराव करना पड़ेगा जिसकी ज्म्मिेदार सरकार होगी।                                            db 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.