रोहतक : एमडीयू ने मंगलवार को मई 2014 में आयोजित कई परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि एमएससी के बायोकैमिस्ट्री, फूड टैक्नोलॉजी, मैथ विद कंप्यूटर साइंस, मैथ स्टैटिस्टिक्स के चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी किया है। यह परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
यूएमसीकेसों की सुनवाई 21 को
बीए(तृतीय वर्ष) तथा बीए (छठे सेमेस्टर) की परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग (यूएमसी) के मामलों की सुनवाई 21 अगस्त को दो सत्रों में सुबह दस बजे और दोपहर 2 बजे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में होगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि इन यूएमसी अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
एमपीएड की काउंसलिंग 22 को
एमडीयू के शारीरिक शिक्षा विभाग में एमपीएड की पांच अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए प्रवेश काउंसलिंग 22 अगस्त को सुबह सवा 10 बजे आयोजित की जाएगी। शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. कुलताज सिंह ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी 22 अगस्त को सुबह 10 बजे विभाग में हाजिरी लगाएंगे। प्रवेश पूर्णतया मेरिट आधार पर दिया जाएगा। प्रवेश काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण पत्र तथा प्रमाण पत्रों की फोटो कापियों का सेट साथ लाना होगा। प्रवेश के सूरत में फीस उसी दिन जमा करानी होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.