सूत्रों के अनुसार वर्ष 1991 में विज्ञापन निकालकर शिक्षा विभाग की ओर से लेक्चरर भर्ती किए गए थे, लेकिन इन सबका रिकार्ड अब सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट के पास नहीं है। विभाग की ओर से वरिष्ठता सूची तैयार किए जाने की तैयारी हुई तो रिकार्ड खंगाला गया। सूत्र बताते हैं कि इस दौरान रिकार्ड नहीं मिला। ऐसे में अब सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया। पत्र में कहा गया है कि 1991 में भर्ती हुए लेक्चरर-पीजीटी का रिकार्ड कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। पत्र में बताया गया है कि विभाग की ओर से दो प्रारूप भेजे जा रहे हैं जिसमें लेक्चरर से संबंधित जानकारी भरकर भेजी जानी है। पत्र में कहा गया है कि यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो सेकेंडरी एजुकेशन के डिप्टी डायरेक्टर एसएस सैनी से संपर्क किया जा सकता है। इतना ही नहीं, लेक्चररों से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी जल्द से जल्द भेजने के निर्देश जारी हुए हैं।
वरिष्ठता सूची के बहाने रिकॉर्ड मंगाया जा रहा :
सूत्र बताते हैं कि विभाग के मुख्यालय में रिकॉर्ड न होने पर अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। ऐसे में अब वरिष्ठता सूची के बहाने ही रिकॉर्ड पूरा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। djsrs
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.