हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से एक व दो जून को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा नगर निगम चुनाव के मद्देनजर स्थगित होने की संभावना बनी हुई है।
हालांकि बोर्ड की तरफ से कोई अधिकृत जानकारी नहीं है, लेकिन फिलहाल चुनावों की अधिसूचना का इंतजार अवश्य कर रहा है। यह सूचना बुधवार 14 मई तक होने की संभावना है। इसके बाद ही तिथियों में फेरबदल होगा या नहीं होगा पर मोहर लग पाएगी।
शिक्षा बोर्ड की तरफ से 13 जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए जा चुके हैं। नगर निगम चुनावों वाले जिलों को छोड़ भी दिया जाए तो उस दिन परीक्षा का आयोजन किसी भी तरह संभव नहीं हो सकता। क्योंकि उम्मीदवार वयस्क लोग हैं जो दोनों प्रक्रियाएं नहीं अपना सकते। इसलिए यह परिक्षा टल सकती है। वहीं, बोर्ड सूत्रों की मानें तो परीक्षा की तिथियां स्थगित हो सकती हैं। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ.केसी भारद्वाज कहना है कि चुनाव की घोषणा भले ही हो गई हो मगर हम अभी अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल बोर्ड का शेड्यूल निर्धारित है तथा परीक्षा की तिथियां एक व दो जून को ही हैं। ..HB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.