गोहाना : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इडिया से सबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की बृहस्पतिवार को गोहाना में एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने सरकार व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया व अपनी लंबित मांगों को लेकर रोष प्रकट किया।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए संघ के जिला सचिव संजीव मोर ने कहा कि विभागीय अधिकारी शिक्षकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे है। जिसके कारण शिक्षक वर्ग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संघ की पुरजोर कोशिश के बाद भी जेबीटी व सीएंडवी शिक्षकों की वरिष्ठता व वरिष्ठता सूची के साथ मुख्य शिक्षक की पदोन्नति संबंधित सूची जारी नहीं की जा रही है। विभागीय उच्चाधिकारियों के इस लापरवाही पूर्ण रवैये को लेकर शिक्षकों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि अध्यापक संघ द्वारा सरकार को 31 मई तक का अल्टीमेटम दिया हुआ है। इस समयावधि में उनकी मागें पूरी नहीं होने पर 5 व 6 जून को फरीदाबाद में राज्य कौंसिल सम्मेलन में आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया जाएगा। इस मौके पर रोहतास गंगाणा, सुरेंद्र सिंधु, नरेंद्र चहल, ऋषिकेश, हिम्मत सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद थे। ..DJ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.