हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षा के फॉर्म पर बोर्ड ने वर्ष 2012-13 लिखा है। अगर देखा जाए तो फॉर्म पर वर्ष 2012-13 लिखने के पीछे बोर्ड की क्या मंशा है क्योंकि यह परीक्षा तो वर्ष 2013 में हो रही है, ऐसे में फॉर्म पर वर्ष 2012-13 लिखना निरर्थक है। मगर, कहा यह जा रहा है कि इसके पीछे भी एक अर्थ है। दरअसल बोर्ड वर्ष 2012 में किसी कारणवश यह परीक्षा आयोजित नहीं कर पाया था।
वर्तमान में आयोजित की जा रही परीक्षा वर्ष 2012 के लिए आयोजित जा रही है। वर्ष 2013 की परीक्षा इस वर्ष के अंत में आयोजित की जा सकती है।
हाईकोर्ट के हैं आदेश
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट शिक्षा बोर्ड को हर वर्ष परीक्षा कराने के आदेश दे चुका है, लेकिन बोर्ड वर्ष 2012 में यह परीक्षा आयोजित नहीं कर पाया था। इससे पहले बोर्ड चार बार यह परीक्षा आयोजित कर चुका है। वर्ष 2008 व 2011 में एक और 2009 में दो बार यह परीक्षा हुई थी। ..DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.