प्रदेश के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत फिलहाल प्रदेश के ऐसे 800 स्कूलों में स्कूल सूचना मैनेजरों की नियुक्ति की है।1प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक अधिकतर समय गैर शैक्षणिक कार्यो में व्यस्त रहते हैं। कई बार गैर शैक्षणिक कार्यो के चलते बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। शिक्षक डाक से लेकर सर्वे आदि में व्यस्त कर दिए जाते हैं, जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है। इसी के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने स्कूल सूचना मैनेजर लगाने का निर्णय लिया। हर जिले के चयनित स्कूलों में इन स्कूल सूचना मैनेजरों की नियुक्ति कर दी गई है। इनका कार्य गैर शैक्षणिक कार्यो को पूरा करना है। स्कूल के बच्चों से लेकर अन्य तरह का पूरा डाटा अपने पास रिकॉर्ड करना होगा। यही नहीं, सभी प्रकार की योजनाओं से संबंधित ब्योरा भी ये सूचना मैनेजर रखेंगे।
"स्कूल सूचना मैनेजरों को कई अन्य स्कूलों का चार्ज भी दिया गया है। स्कूलों में होने वाले गैर शैक्षणिक कार्यो के चलते अब उनकी जिम्मेदारी स्कूल सूचना मैनेजरों के पास होगी। इसी के चलते स्कूल सूचना मैनेजरों की नियुक्तियां की गई है।"- भीमसैन भारद्वाज, जिला परियोजना संयोजक, एसएसए। ...DJ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.