नई दिल्ली : आइआइटी दिल्ली में चार वर्षीय अंतरराष्ट्रीय संयुक्त पीएचडी
प्रोग्राम के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इंजीनियरिंग, सोशल
साइंस, मैथमेटिक्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी और मानविकी के छात्र 31 अक्टूबर तक
संस्थान की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रोग्राम में भारत और
ऑस्ट्रेलिया के छात्रों को दोनों देशों के सुपरवाइजर की अध्यक्षता में
पीएचडी का मौका मिलेगा। देश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय संयुक्त पीएचडी
प्रोग्राम में दाखिले के लिए आइआइटी दिल्ली और यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड
ने आवेदन मांगे हैं। आइआइटी दिल्ली के रजिस्ट्रार डॉ. संदीप चटर्जी ने
बताया कि पीएचडी प्रोग्राम के तहत भारतीय छात्रों को भारत में तीन वर्ष और
ऑस्ट्रेलियाई छात्रों को ऑस्ट्रेलिया में तीन वर्ष पढ़ाई करनी होगी। एक साल
की पढ़ाई एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत होगी। यानी, भारतीय छात्र एक वर्ष
ऑस्ट्रेलिया में और ऑस्ट्रेलियाई छात्र एक वर्ष भारत में पढ़ाई करेंगे। 19
सितंबर को यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड के साथ यह समझौता हुआ था। उन्होंने
बताया कि दिसंबर 2018 से शुरू पहले बैच में 20 छात्रों को दाखिला मिलेगा।
अगले साल यह संख्या 80 छात्रों तक पहुंच जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.