नई दिल्ली : अच्छे संस्थानों की चाहत में एक से दूसरे कालेजों में प्रवेश
लेने वाले छात्रों को अब अपनी फीस नहीं गंवानी पड़ेगी। बशर्ते प्रवेश बंद
होने के महीने भर के भीतर उन्हें अपने प्रवेश को रद कराना होगा। सरकार ने
ऐसे छात्रों को एक बड़ी सहूलियत दी है। इसके साथ ही कोई भी संस्थान इन्हें
दस्तावेज देने से भी मना नहीं कर सकेंगे। ऐसा करने पर संस्थानों के खिलाफ
कार्रवाई होगी। यूजीसी ने इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को इसकी
जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के दौरान
छात्र अक्सर एक संस्थान से दूसरे संस्थान में प्रवेश लेते हैं। लेकिन अब तक
ऐसा करने पर संस्थान उनकी फीस वापस नहीं करते थे, साथ ही उनके दस्तावेज भी
नहीं देते थे। जिसके चलते वह दूसरे संस्थानों में प्रवेश नहीं ले पाते थे।
छात्रों की इसी समस्या और शिकायतों को देखते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों
में फीस वापसी को लेकर नए नियम बनाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.