भिवानी : सरकार की सक्षम योजना को बंद करवाने की मांग को लेकर हरियाणा विद्यालय
अध्यापक संघ ने उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना दिया। बाद में उपायुक्त के
माध्यम से मुख्यमंंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन भेजा। धरने प्रदर्शन का
नेतृत्व वरिष्ठ अध्यापक नेता उमराव सिंह ने किया।
जिला प्रेस सचिव बलवान सिंह दहिया, जिला सचिव सुखदर्शन सरोहा ने कहा कि
शिक्षा अधिकार कानून के तहत कक्षा एक से आठवीं तक कोई परीक्षा नहीं ली
जाएगी व बच्चों के बस्ते का बोझ कम किया जाएगा। जबकि प्रदेश की सरकार कक्षा
तीसरी, पाचवीं व सातवीं को सक्षम बनाने के लिए हर मास 5 बार परीक्षाओं का
संचालन करवा रही है जिसका अध्यापकों को कोई बजट नहीं दिया जा रहा, जबकि
एनजीओ को पूरे हरियाणा में करोड़ों रुपए का बजट दिया जा रहा है। उन्होंने
कहा कि क्या कक्षा दूसरी, चौथी व आठवीं को सक्षम नहीं बनाया जाना चाहिए।
सरकार व अधिकारी प्राचार्यों, मुख्याध्यापकों व मुख्य शिक्षकों पर दबाव
बनाकर सक्षम योजना पर बड़ा जोर दे रहे हैं जबकि आरटीई कानून में स्पष्ट है
कि कक्षा प्रथम से आठवीं तक कोई परीक्षा नहीं लेनी है।
इस अवसर पर सुशीला देवी, कृष्णा देवी, मोनिका, सुदेश के अतिरिक्त बड़ी संख्या में अध्यापक नेताओं ने सम्बोधित किया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.