.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 23 October 2018

सीबीएसई ने नौवीं-ग्यारहवीं के रजिस्ट्रेशन की बढ़ाई तारीख

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 22 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दी है। इस तारीख तक स्कूल इन दोनों कक्षाओं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन बिना विलंब शुल्क के करा सकेंगे।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज का कहना है कि दशहरा की छुट्टी और तितली तूफान की वजह से स्कूल बंद होने से कुछ स्कूल अपने छात्रों का पंजीकरण नहीं करा पाए थे। इसलिए बोर्ड ने तारीख आगे बढ़ा दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अब यह तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। बिना विलंब शुल्क के हिसाब से देशभर के स्कूलों में प्रति छात्र को 150 रुपये देने होंगे, जबकि विदेश के स्कूलों में नौवीं के छात्रों को 250 और ग्यारहवीं के छात्रों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक स्कूल छात्रों का विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, लेकिन इस अवधि में प्रति छात्र 1000 रुपये देने होंगे। 13 नवंबर से 20 नवंबर तक 2000 रुपये और 21 नवंबर से 28 नवंबर तक 5000 रुपये का भुगतान करना होगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.