सिरसा : शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने घोषणा की है कि प्रदेश में छठी
से दसवीं कक्षा तक संस्कृत भाषा को अनिवार्य भाषा के रुप में पाठयक्रम में
शामिल किया जाएगा। उन्होंने संस्कृत परीक्षा बोर्ड के गठन करने और मनसा
देवी कॉम्प्लेक्स पंचकूला में संस्कृत महाविद्यालय भी शुरू करने की घोषणा
की। शिक्षा मंत्री शनिवार को विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में
संस्कृत भारती हरियाणा के दो दिवसीय प्रांत सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर
बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। 1शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने
संस्कृत को प्रोत्साहन देने के लिए कैथल के मुंदड़ी गांव में महर्षि
वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की है। संस्कृत अध्यापकों की
भर्ती प्रक्रिया भी जारी है। संस्कृत विद्यार्थियों की मांग पर सरकार ने
निर्णय लिया है कि हरियाणा में संस्कृत परीक्षा बोर्ड का गठन किया जाए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.