.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 14 July 2013

रेशनेलाइजेशन के मानदंडों में किया गया परिवर्तन


जींद : प्रदेश के राजकीय हाई स्कूलों में लेक्चरों की नियुक्ति नहीं होने तक नौवीं व दसवीं कक्षा को पढ़ाने का भार मास्टरों पर रहेगा। प्रदेश में होने वाली रेशनेलाइजेशन में भी हाई स्कूलों में नौवीं व दसवीं कक्षा के कार्यभार की गणना भी मास्टर व सीएंडवी के साथ की जाएगी। वहीं सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में पीजीटी ही नौवीं व दसवीं कक्षा को पढाएंगे।काबिल-ए-जिक्र है कि शिक्षा विभाग ने रेशनेलाइजेशन प्रक्रिया शुरू कर रखी है। इसके तहत सभी हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में नौवीं व दसवीं कक्षा का कार्यभार मास्टर व सीएंडवी के बजाय पीजीटी के कार्यभार में जोड़ने का प्रस्ताव था। वहीं पर कक्षा छह से आठ के लिए 50 छात्रों पर एक सेक्शन तथा मुख्य विषयों के साप्ताहिक पीरियड में कटौती कर शिक्षकों के पद का रेशनेलाइजेशन की प्रक्रिया जारी है। विभाग द्वारा जारी किए गए इन मानदंडों को लेकर शिक्षक संगठन शुरू से ही अपना विरोध जता रहे हैं और इन मानदंडों को शिक्षा विरोधी व आरटीइ का उल्लंघन बता रहे हैं।1वहीं अब विभाग ने रेशनेलाइजेशन के कुछ मानदंडों में परिवर्तन किया है। इस परिवर्तन के अनुसार हाई स्कूलों में नौवीं व दसवीं कक्षा को पीजीटी की नियुक्ति होने पर मास्टर एवं सीएंडवी पढ़ाएंगे और तब तक रेशनेलाइजेशन में मास्टर व सीएंडवी शिक्षकों के कार्यभार में भी शामिल होगा।वहीं सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में पीजीटी ही नौवीं व दसवीं कक्षा को पढ़ाएंगे। गत 11 जुलाई 2013 को पंचकूला में हुई शिक्षा मंत्री, वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव व महानिदेशक की उपस्थिति में हुई बैठक में जिला शिक्षा अधिकारियों व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में आदेश जारी किए हैं। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि जब तक हाई स्कूलों में पीजीटी की नियुक्ति नहीं होती है तब तक वहां पर कार्यरत मास्टर एवं सीएंडवी शिक्षक ही नौवीं व दसवीं कक्षाओं को पढाएंगे और इसी आधार पर रेशनेलाइजेशन किया जाएगा। फिलहाल पीजीटी भर्ती परिणाम पर माननीय पंजाब एवं हाईकोर्ट ने रोक लगाई हुई है और इसकी अगली सुनवाई 15 जुलाई को होनी है।हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक ने कहा कि कक्षा का आकार 35 छात्रों से बड़ा होना तथा सीआरपी के लागू होने एवं पुस्तकों की अब तक सप्लाई नहीं होने से पढ़ाने का समय कम रह गया है। शिक्षक रेशनेलाइजेशन के इन मानदंडों का जोरदार विरोध करेंगे। इसके साथ ही मास्टर केवल उन्हीं कक्षाओं को एक अगस्त के बाद पढ़ाएंगे, जो उनके कार्यभार में शामिल होंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलबाग मलिक ने कहा कि जब तक हाई स्कूलों में पीजीटी की नियुक्ति नहीं होगी, तब तक मास्टर एवं सीएंडवी ही नौवीं व दसवीं कक्षाओं को पढ़ाएंगे।  ..dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.