.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 5 January 2014

सीडीएलयू के 16 एसोसिएट प्रोफेसर जल्द बनेंगे प्रोफेसर

** 11 असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी मिलेगा सेलेक्शन ग्रे पे 
सिरसा : एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में प्रमोशन का रास्ता साफ होने से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के 16 एसोसिएट प्रोफेसरों के लिए अच्छी खबर है।उनको जल्द ही प्रमोशन देकर प्रोफेसर बनाया जाएगा। इसके साथ 2004 में भर्ती 11 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नए नियमों के मुताबिक सेलेक्शन ग्रेड पे मिलेगा। 
बता दें कि 2007 में भर्ती विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 16 रीडर को तीन साल बाद 2010 में एसोसिएट प्रोफेसर बनाया गया था। अब नए नियमों के मुताबिक प्रमोशन का रास्ता साफ होने से सभी एसोसिएट प्रोफेसरों की प्रमोशन 2013 में हो जाती है लेकिन अभी नहीं हुई। यानि प्रमोशन ड्यू बनती है। अब उनको जल्द ही प्रमोशन मिलेगी। 
इनको मिलेगी प्रमोशन 
एसोसिएट प्रोफेसरों को प्रमोशन मिलेगी उनमें लॉ विभाग के डॉ. जेएस जाखड़, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के डॉ. राजबीर दलाल, डॉ. राजकुमार सिवाच, डॉ. विष्णूभगवान, इकनॉमिक्स के डॉ. मनोज सिवाच, डॉ. अभय गोदारा, फिजिकल एजुकेशन के डॉ. रविंद्रपाल अहलावत, डॉ. मोनिका वर्मा, कॉमर्स के डॉ. डीपी वार्ने, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन के डॉ. दिलबाग सिंह, फिजिक्स के डॉ. सुशील कुमार, बायोटेक्नॉलॉजी के डॉ. राजकुमार सिवाच, डॉ. प्रियंका सिवाच, पत्रकारिता एवं जनसंचार के विरेंद्र चौहान, इंग्लिश विभाग के डॉ. उमेश सिंह यादव व डॉ. दिप्ती धर्माणी शामिल हैं।11 असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी सेलेक्शन ग्रेड पे मिलेगा। उनमें लॉ विभाग में डॉ. राजेश मलिक, डॉ. अशोक मक्कड़, डॉ. मुकेश गर्ग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डॉ. सत्यवान दलाल, एजुकेशन विभाग में डॉ. वंदना पूनियां, निवेदित्ता हुड्डा, पत्रकारिता एवं जनसंचार के डॉ. सेवा सिंह बाजवा, कॉमर्स के डॉ. शैलेंद्र हुड्डा, डॉ. सुरेंद्र कुंडू व बॉयोटेक्नालॉजी के डॉ. जोगिंद्र दूहन व उर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग की डॉ. रानी शामिल हैं।
एसोसिएट प्रोफेसरों को मिलेगी प्रमोशन 
"एकेडमिक काउंसिल के क्राइटेरिया के मुताबिक एसोसिएट प्रोफेसर जो कि 2007 में नियुक्त हुए हैं उनकी प्रमोशन 2013 में ड्यू हो जाती है। अब उनको प्रमोशन दी जाएगी।"--डॉ. विक्रम सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर                    db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.