.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday 18 June 2014

मर्सी चांस के कुछ पेपरों की तिथि में बदलाव

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने बीए व बीएससी (तृतीय वर्ष)-मर्सी चांस के कुछ पेपरों की तिथि में संशोधन किया है। मदवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एस सिन्धु ने बताया कि 19 जून को निधार्रित साइकोलॉजी-विकल्प-साइकोपैथोलोजी (पेपर कोड 9025) की परीक्षा २२ जून को होगी। एप्लाइड साइकोलोजी (पेपर कोड 9026) की भी परीक्षा अब 22 जून को ही होगी। 19 जून को निधार्रित एमर्जिंग फॉर एफेक्टिव टूरिज्म डेवलमेंट (पेपर कोड 9044) पेपर अब 8 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। 21 जून को निधार्रित डिफेंस स्टडीज-विकल्प नेसनल डिफेंस एंड स्पेस सिक्युरटी (पेपर कोड 9023) अब 10 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा समय एवं केन्द्र में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इस बीच, बीकाम प्रथम वर्ष (पास एवं वोकेशनल) मर्सी चांस का पेपर- कंप्यूटर फंडामेंटल एंड इन्ट्रोडक्शन टू आईबीएमपीजी (कोड 6047) जो कि 3 जुलाई को निधार्रित था, अब 8 जुलाई को होगा। इतना ही नहीं बीए, बीएससी, बीकाम-पास कोर्स और आनर्स-द्वितीय वर्ष (मर्सी चांस) परीक्षाएं प्रशासनिक कारणों की वजह से स्थगित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं 7 जुलाई से आयोजित की जाएंगी। परीक्षा सारिणी मदवि वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। जिन अभ्यर्थियों ने मर्सी चांस के लिए आवेदन किया है। वे प्रवेश पत्र एवं अनुक्रमांक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का समय दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। परीक्षा संबंधित सभी जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर छात्र देख सकते हैं। ताकि किसी तरह की परेशानी से दो चार नहीं होना पड़े।                                                                 dbfrbd

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.