.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday 11 June 2014

आमरण अनशन की तैयारी में जुटा अध्यापक संघ


गुडग़ांव : पात्र अध्यापक संघ अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। जेबीटी भर्ती का परिणाम जल्द घोषित करने, टीजीटी अध्यापक भर्ती विज्ञापन व पीजीटी अध्यापक शेष विषयों का परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने की मांग को लेकर संघ में रोष है। मंगलवार को कमला नेहरू पार्क में हुई बैठक में पात्र अध्यापकों ने निर्णय लिया कि वे अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम अहलावत ने की। उन्होंने कहा कि संघ के सदस्य जल्द ही आमरण अनशन करेंगे। जिला प्रधान गुडग़ांव से देवेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार कोर्ट का बहाना बनाकर पात्र अध्यापकों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है, परंतु संघ ऐसा नहीं होने देगा। 
बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 जून से अध्यापक भर्ती बोर्ड के सामने क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। यदि सरकार ने मांगें नहीं मानीं, तो इसे आमरण अनशन में बदल दिया जाएगा। कोर्ट के आदेशानुसार भर्ती प्रक्रिया पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है। जिला उपप्रधान किशोर जावलिया ने कहा कि हम शिक्षा सदन पंचकूला में आमरण अनशन के लिए तैयार हैं। ब्लॉक प्रधान पटौदी से आनंद ने कहा कि सरकार शीघ्र टीजीटी का परीक्षा परिणाम घोषित करे। यदि सरकार ने समय रहते परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया तो आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।                                         db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.