.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 15 June 2014

शिक्षा बोर्ड की पॉलिसी से अनजान अधिकारी

** रिअपीयर परीक्षा सितंबर 2014 आनलाइन फार्म भरने के बारे में नहीं है पता
सफीदों : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 10वीं व 12वीं परीक्षा सितम्बर-2014 के लिए विद्यालय नियमित (प्रथम सेमेस्टर) एवं री-अपीयर (प्राईवेट) परीक्षार्थियों के लिए ऑन-लाईन फार्म भरे जाएंगे। जिसकी तिथि बोर्ड द्वारा 12 जून से 10 जुलाई तक निर्धारित की गई है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड द्वारा अभी तक किसी भी प्राचार्य या खंड शिक्षा अधिकारी को नहीं दी गई। बोर्ड की ऐसी लापरवाही से क्षेत्र के सैकंडों विद्यार्थियों को नुकसान हो रहा है। 
यह है पॉलिसी 
इस बार शिक्षा बोर्ड ने विद्यालय नियमित (प्रथम सेमेस्टर) एवं री-अपीयर (प्राईवेट) परीक्षार्थियों के लिए ऑन-लाईन फार्म भरें जाऐंगे। सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के नियमित परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन-पत्र बिना विलंब शुल्क 12 जून से 10 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं। सेकेंडरी परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क 500 रुपए तथा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा बिना विलम्ब शुल्क 640रुपए परीक्षा शुल्क के साथ जमा करवा सकते हैं। इसके लिए नियमित व प्राईवेट परीक्षार्थियों के लिए विलम्ब शुल्क सहित परीक्षा फार्म जमा करवाने की तिथियां एक समान है। 100 रुपए विलम्ब शुल्क सहित फार्म 11 जुलाई से 17 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं। 300 रुपए विलम्ब शुल्क सहित आवेदन 18 जुलाई से 24 जुलाई तक जमा किए जा सकते हैं। 1000 रुपए विलम्ब शुल्क सहित फार्म जमा करवाने की तिथियां 25 जुलाई से 31 जुलाई तक निर्धारित की गई है। 
नहीं मिली कोई सूचना : 
सफीदों के बीईओ सुभाष भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड द्वारा इस बार री-अपीयर परीक्षार्थियों के लिए ऑन-लाईन फार्म भरें जाने के बारे में अधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं मिली। इसके बारें में हम ज्यादा जानकारी नहीं दे पाऐंगे। वैसे इस बार विद्यार्थियों को ऑन-लाईन फार्म भरें जाने का फैसला सराहनीय है। विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा।फार्म के साथ ये भी देना अनिवार्य : 
पूर्व में पास की गई परीक्षा के प्रमाण पत्र की फोटो प्रति भी परीक्षा के लिए भरे गए आवेदन पत्र का प्रिन्ट निकलवाकर आवेदन फार्म भरने की तिथि से एक सप्ताह के अंदर-अंदर बोर्ड कार्यालय में दस्ती / डाक द्वारा जमा कर वानी होगी।                                          db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.