** प्रदेश अध्यक्ष वजीर सिंह के नेतृत्व में अध्यापक संघ की िशक्षा बोर्ड के सचिव से भिवानी में मुलाकात
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबद्ध अध्यापक संघ राज्य कमेटी की शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव आईएएस पंकज के साथ शुक्रवार को उनके कार्यालय में राज्य प्रधान वजीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें शिक्षा बोर्ड से संबंधित मामले उठाए गए।
बैठक से लौटने पर राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने बताया कि बोर्ड सचिव से बैठक में सेमेस्टर सिस्टम समाप्त करने पर सहमति बनी। बोर्ड शीघ्र ही प्रपोजल सरकार को भेजेगा।
अपडेट होगा डाटा, परीक्षाओं में लगेगी ड्यूटी
अध्यापकों का डाटा अपडेट किया जाएगा प्राथमिक शिक्षकों की भी ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं में लगेंगी। विद्यालय मुखिया को बोर्ड के कार्यों से जिला मुख्यालय आने जाने के लिए 500 रुपए किराया भाड़ा दिया जाएगा। परीक्षाओं के दौरान किसी भी अध्यापक से दुर्घटना बिना राशि दो लाख से तीन लाख किए जाने की भी मांग अध्यापक संघ की ओर से रखी गई।
परीक्षाओं का मेहनताना मिलेगा ऑनलाइन
सितंबर के बाद अध्यापकों का परीक्षाओं का मेहनताना ऑनलाइन दिया जाएगा सरकारी नियमों अनुसार टीए-डीए दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्न पत्र सेंटरों पर उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू होगी। आरंभ में कुछ जिलों में यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी अगर सफल रही तो पूरे हरियाणा में लागू की जाएगी। dbjnd

No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.