.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 8 January 2016

किताबें खरीदने की जरुरत नहीं मोबाइल एप से पढ़ सकेंगे बच्चें

** एनसीईआरटी ने लॉन्च किया एप, कक्षा 1 से 12वीं तक सिलेबस होगा ऑनलाइन 
पंचकूला : पढ़ने के लिए अब नहीं होगी किताबों की जरूरत। बुक शॉप पर किताबें नहीं मिलने का नहीं होगा डर अौर साथ ही ही होगी किताबों को मांग कर फोटो काॅपी करवाने कि जरूरत। क्योंकि अब कक्षा 1 से 12वीं तक की क्लास के बच्चें एनसीईआरटी की ओर से हाल ही में लॉन्च की गई मोबाइल एप के माध्यम से अपनी जरूरत की किताबों का इस्तेमाल कर सकेंगे। कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों की एनसीईआरटी की सभी विषयों की किताबें ऑनलाइन मोबाइल एप पर उपलब्ध हैं। एनसीईआरटी की तरफ से मोबाइल एप पर सभी विषयों की क्लास वाइज डिटेल अपलोड की गई है ताकि बच्चे अपने से जुड़े विषयों की पूरी जानकारी ले सकें। यह किताबें मोबाइल एप और वेब साइट से बच्चे फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अगर बच्चे चाहें तो डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भी निकाल कर पढ़ सकते हैं। इससे बच्चों के लिए बुक शॉप पर किताबें नहीं मिलने पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा। मोबाइल एप के माध्यम से बच्चों को उन विषयों की किताबें भी उपलब्ध होंगी जो की मार्किट में मुश्किल से मिल पाती हैं और जिनकी वजह से बच्चों को बुक शॉप में धक्के खाने पड़ते है, लेकिन किताबें नहीं मिल पाती। भारत सरकार के ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट की पहल से बच्चों के लिए मोबाइल एप शुरू किया गया है। 
ये कहना है स्टूडेंट्स का 
सभी स्टुडेंट्स को स्कूल में पढ़ाई जाने वाली किताबें आॅन लाइन मिलने से बहुत फायदा होगा। हमें मार्केट में किताबें अाने की वेट नहीं करनी पड़ेगी। अॉन लाइन किताबों को डाउनलोड करके हम अपनी पढ़ाई कर सकते हंै। इस अलावा हमें अब किताबों के मैटर पर किसी प्रकार का डाउट नहीं रहेगा। -साहिल,कक्षा 12वीं 
ऐसे कर सकेंगे मोबाइल एप डाउनलोड 
एनसीईआरटी मोबाइल एप गुगल प्ले के जरिए डाउनलोड कर सकते है। इसके अतिरिक्त गूगल पर सर्च करके भी मोबाइल पर एनसीईआरटी एप डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें बच्चों को एप के होम पेज पर सभी कक्षाओं की सूची मिलेगी। कक्षा सेलेक्ट करने पर बच्चों को विषयों की सूची मिलेगी। जिसके बाद विषय सलेक्ट करने पर वे आसानी से चैप्टर वाइस डिटेल डाउनलोड कर सकते हैं। 
एनसीईआरटी की किताबें समझने में आसान
स्कूल में बच्चें जो पढ़ते है। उसी को घर में बच्चों को पढ़ाने में आसानी होगी। इस एनसीईआरटी के मोबाइल एप से हम अपने आप को पहले से तैयार रख सकते है। बच्चों को किसी विषय में अगर कुछ समझ नहीं अाता तो हम पहले से अपने- अाप को इसके लिए तैयार रख सकते है। एनसीईआरटी कि किताबों को बड़े अच्छे से आैर आसान भाषा में लिखा जाता है। जोकि समझने और समझाने में आसान होती है। वहीं अब बच्चों के लिए मार्किट में किताबें नहीं मिलने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा और अब बच्चों को प्रोफेशनल पेपरों की तैयारियां के लिए किताबें आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी। -राजेश कुमार-अभिभावक 
बच्चों के साथ-साथ टीचर्स को भी होगा फायदा
सीएल डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अंजलि मड़िया के अनुसार स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए नई-नई टेक्निक्स का इस्तेमाल किया जाता है। स्कूल में बच्चों को ऑन लाअन प्रोजेक्ट्स और जानकारी इकट्ठा करने के लिए मोटिवेट किया जाता है। इसमें भी अब सभी क्लासेस के बच्चों को एनसीईआरटी की किताबें मिलने से और भी आसानी होगी, इससे एक तो बच्चों को ऑनलाइन मैटर को निकालना आएगा स्कूल में टीचर्स को भी अगर पढ़ाने में किसी प्रकार की प्रॉब्लम होगी तो वे मोबाइल एप के जरिए अपने डाउट क्लियर कर बच्चों को सही से पढ़ा सकते हंै। इससे पढ़ाई के लिए इस्तेमाल आने वाली किताबें सभी जगह एक होगी, जिसमें बच्चों की पढ़ाई पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।                                                                           db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.