.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday 19 September 2016

नवचयनित जेबीटी : एक भरोसे पर 15 दिन से जारी आमरण अनशन खत्म

** एक बार फिर मात्र आश्वासन लेकर नवचयनित जेबीटी ने अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया 
पंचकूला : एक बार फिर मात्र आश्वासन लेकर नवचयनित जेबीटी ने अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया है। 127 दिन से धरने और 15 दिन से आमरण अनशन पर बैठे नवचयनित जेबीटी ने सोमवार को आमरण अनशन खत्म करने की घोषणा कर दी। पंचकूला के विधायक एवं भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक (राज्यमंत्री रैक) ज्ञान चंद गुप्ता ने धरनास्थल पर पहुंचकर शिक्षकों को गाय का दूध पिलाकर आमरण अनशन खत्म करवाया। गुप्ता ने कहा कि चयनित जेबीटी के प्रति सरकार का रुख सकारात्मक है। पंचकूला में 127 दिन से धरने और 15 दिन से आमरण अनशन पर बैठे चयनित जेबीटी की सरकार ने आखिरकार सुध ले ही ली। सरकार ने आश्वासन दिया है कि उनका रुख सकारात्मक है। गुप्ता ने कहा कि चयनित जेबीटी की माग को सरकार गंभीरता से ले रही है। ओएसडी रहे जवाहर यादव ने भी अनशनकारियों से फोन के माध्यम से बात की और भरोसा दिया।
धरना अभी जारी रहेगा : राजेंद्र
पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी मागों को मानने की सरकार ने सहमति प्रकट की है, जिसके बाद वे आमरण अनशन खत्म कर रहे हैं, धरना अभी जारी रहेगा। 2014 में चयनित हुए 12731 जेबीटी को 25 महीने से ज्वाइनिंग का इन्तजार है। हालांकि मामला उच्च न्यायालय की डबल बेंच में विचाराधीन है। जेबीटी की मांग है कि सरकार उच्च न्यायालय में तुरन्त प्रभाव से अर्ली हियरिंग याचिका लगाए ताकि जेबीटी को समय पर न्याय मिल सके।                                                    dj०06:12pm

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.