.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 18 September 2016

तबादलों के तनाव के बीच परीक्षा शेड्यूल जारी

भिवानी : शिक्षक अभी तबादलों के तनाव से उबर भी नहीं पाए हैं कि परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी सिर पर आ पड़ी है। हाल ही में हुए तबादले के बाद शिक्षक अभी अपने- अपने स्टेशनों पर एडजस्ट ही कर रहे हैं कि शिक्षा विभाग ने अर्ध वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। एलीमेंटरी शिक्षा विभाग के निदेशक पंचकुला के 15 सितंबर को जारी पत्र क्रमांक केडब्ल्यू 01/33-2015-आरटीई (1) के तहत कक्षा 1 से 8 तक की रिवाइज डेट सीट जारी की गई है। इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ¨पट्र करवाएगा। मई में नहीं हो पाई थी पहली मासिक परीक्षा 
सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने के बाद मंथली टेस्ट अनिवार्य किया गया था लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बार मई में पहला मंथली टेस्ट नहीं लिया जा सका। इसलिए मार्च माह तक 6 मंथली टेस्ट हो पाएंगे। इसलिए निर्धारित अंक छह टेस्टों के आधार पर ही बंटेंगे।
कक्षा 9 से 12 कुल अंक 40 होंगे और परीक्षा अवधि 90 मिनट होगी 
पत्र के अनुसार कक्षा 9 से 12 के अर्धवार्षिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्र टेस्टों की तरह जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा छपवाए जाएंगे। सभी स्कूल मुखियों को छपे हुए प्रश्नपत्र बंद लिफाफे में भेजे जाएंगे। स्कूल मुखिया इनका अवलोकन करेंगे। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक जानकारी भेज दी गई है ताकि वे विद्यार्थियों व स्कूल प्रबंधन को भी इससे अवगत करा सकें।                                         dj 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.