.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday 26 March 2014

परीक्षा में विद्यार्थी और आपस में उलझे गुरुजी

** प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में कराई गई परीक्षा 
जींद : अमरहेड़ी गांव स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही पांचवीं कक्षा की लर्निंग लेवल आउटकम परीक्षा शुरू होने से पूर्व दो शिक्षकों में तू-तू मैं-मैं के बाद विवाद बढ़ गया। सूचना पाकर खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कलकल भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही स्कूल में मौजूद अध्यापकों के हस्तक्षेप से विवाद सुलझ गया था। 
मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में पांचवीं कक्षा की लर्निंग लेवल आउटकम परीक्षा आयोजित की थी। अमरहेड़ी गांव स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में भी परीक्षा लेने के लिए संबंधित शिक्षक भी पहुंच थे। परीक्षा में ड्यूटी देने आए एक शिक्षक का स्कूल के ही एक शिक्षक से परीक्षा कक्ष में जाने को लेकर विवाद हो गया। परीक्षा लेने आए शिक्षक ने स्कूल के शिक्षक को अंदर आने से मना कर दिया, इस पर दोनों में विवाद की स्थिति हो गई। मामला बढ़ता देख अन्य शिक्षक एकत्र हो गए और उन्होंने मामला शांत कराया। 
"परीक्षा लेने गए एक शिक्षक की स्कूल के ही शिक्षक के साथ कक्षा में अंदर जाने को लेकर बहस हो गई थी। बाद में दोनों ने बातचीत कर स्वयं ही मामला सुलझा लिया।"-- महेंद्र कलकल, बीईओ, जींद                                             db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.