.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday 31 March 2014

चुनावी ड्यूटी नहीं होगी रद्द मार्किंग के लिए दो दिन बढ़े

** चुनावी ड्यूटी पूरी करने से पहले या बाद में भी हो सकेगा मार्किंग का काम
बवानी खेड़ा : लोकसभा चुनावों की ट्रेनिंग और मूल्यांकन कार्य दोनों जगह ड्यूटियां होने के कारण अध्यापक असमंजस में हैं। बोर्ड प्रशासन की ओर से अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। लोकसभा चुनावों की वजह से ट्रेनिंग का कार्य स्थगित नहीं किया जा सकता। दूसरी ओर मूल्यांकन कार्य भी समय पर करवाने का दबाव है, ताकि दसवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम लेट न हो। इसलिए बोर्ड ने बीच का रास्ता निकाला है। 
बोर्ड सूत्रों के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा का मूल्यांकन कार्य अब 10 दिन के बजाय 12 दिन में पूरा किया जाएगा। बोर्ड की इस व्यवस्था से अध्यापक चुनावी और मूल्यांकन दोनों ही कार्य कर पाएंगे। इतना ही जिन अध्यापकों को चुनावों ट्रेनिंग होने जा रही है। उन अध्यापकों को अपने परीक्षा चेकिंग केंद्र को सूचित करना होगा। अध्यापक चुनावी ड्यूटी पूरी करने से पहले या बाद में भी मार्किंग का कार्य संभव हो पाएगा। 
दो भागों में होगी ट्रेनिंग 
भिवानी में चुनावी ट्रेनिंग का कार्य 31 मार्च और एक अपै्रल को होनी है, जोकि दो भागों में बांटी गई है। सुबह नौ से 12 और दोपहर एक से चार बजे तक, जिसमें ज्यादातर उन अध्यापकों की ड्यूटियां लगी हैं, जिनकी चुनावी ट्रेनिंग और 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा का मूल्यांकन कार्य एक ही दिन होना है। 
अब 16 अप्रैल के बजाय 18 अप्रैल तक पूरी कर सकेगी ट्रेनिंग 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सहायक सचिव बलवान ने बताया अध्यापकों को 16 अपै्रल तक अपने मूल्यांकन कार्य को पूरा करना था। परन्तु चुनावी ट्रेनिंग और मूल्यांकन तिथियां बीच में आने के कारण अब यह कार्य 18 अप्रैल तक पूरा किया जा सकेगा। जो कि 31 मार्च से लेकर 18 अपै्रल तक मूल्यांकन कार्य रहेगा। लोकसभा चुनावों तथा बीच में रविवार होने के कारण 6, 8, 9,10,13,14 अप्रैल और एक परीक्षा चेकिंग रिहर्सल के लिए छुट्टी रहेगी। 31 मार्च व एक अपै्रल को जिन अध्यापकों की ड्यूटी चुनावी ट्रेनिंग और मार्किंग में लगाई गई हैं। उनकी चुनावी ड्यूटी तो कैंसिल नहीं होगी, लेकिन वे अपने मार्किंग सेंटर पर सूचना देकर मार्किंग से छुट्टी ले सकते हैं।                                       db30.3.14


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.