.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 28 March 2014

छुट्टी के दिन भी जमा होगी इंकम टैक्स रिटर्न


करदाता को टैक्स भरने में परेशानी न हो, इसके लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों की सभी शाखाएं 29, 30 व 31 मार्च को खुली रहेंगी। 29 मार्च शनिवार व 30 मार्च रविवार को भी बैंकों का वर्किंग टाइम सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा। 
इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन रोहतक के सेक्रेटरी संजय थरेजा ने बताया कि करदाता ई टैक्स के जरिये भी अपना टैक्स जमा करा सकेंगे। भारत सरकार ने आईटीआर-वी बंगलौर में जमा करवाने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है। जिन्होंने अपनी रिटर्न विदाउट डिजिटल सिग्नेचर जमा की थी व निर्धारण वर्ष 2012-13 की रिटर्न 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2013 के बीच और निर्धारण वर्ष 2013-14 की रिटर्न 1 अप्रैल 2013 से 31 अक्टूबर 2014 के बीच में भरी है, उन सभी की रिटर्न 31 अक्टूबर 2014 तक सीपीसी बंगलौर में आर्डिनरी व स्पीड से जमा हो जानी चाहिए। 31 मार्च तक शेष रिटर्न न भरने वाले करदाताओं पर इन्कम टैक्स विभाग जुर्माना भी लगा सकता है।                                                       dbrthk

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.