.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 29 September 2015

10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आज से, पकड़ में आई गड़बड़ी

भिवानी : दसवीं कक्षा तक के स्कूलों में मास्टर को अधीक्षक और लेक्चरर को पर्यवेक्षक का कार्य दे दिया गया। यही नहीं 20 साल पुराने प्राध्यापक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में भी पर्यवेक्षक बना दिए और उनसे जूनियर प्राध्यापकों को अधीक्षक का कार्य दे दिया गया।129 सितंबर से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू कर रहे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने ऊहापोह की स्थिति में परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटियां तो लगा दीं पर शिक्षकों की वरिष्ठता का ध्यान नहीं रखा। इससे नाराज प्राध्यापकों ने सोमवार को शिक्षा बोर्ड के सचिव पंकज कुमार से मुलाकात कर नाराजगी जताई है। बोर्ड सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर इस खामी को दूर करने का निर्देश दिया है। पूरा प्रदेश में 1539 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 8 लाख 09 हजार 420 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 
दसवीं (नियमित) के 334521 एवं बारहवीं कक्षा (नियमित) के 249653 परीक्षार्थी यह परीक्षा देंगे। दसवीं कक्षा (प्राइवेट) के 116347 एवं बारहवीं कक्षा (प्राइवेट) के 108899 परीक्षार्थी बैठ रहे हैं। इन परीक्षाओं के संचालन के लिए 15390 सुपरवाइजर तथा 1539 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 220 उड़नदस्ते तैनात किए गए हैं। हड़बड़ी में बोर्ड प्रशासन नियुक्तियां लगाने में वरिष्ठता का ख्याल करने भूल गया। अधिकांश जिलों में प्राध्यापकों को मास्टरों के अधीन ड्यूटियां दे दी गई। भिवानी जिले के बडेसरा परीक्षा केंद्र पर एसएस मास्टर रोशनलाल को अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि स्कूल प्राध्यापक सुमेर को सुपरवाइजर नियुक्त कर दिया गया है। जिले में करीब 20 प्राध्यापकों को इसी तरह ड्यूटियां दी गई हैं। करनाल जिले में सर्वाधिक गड़बड़ी पकड़ में आई है।
बोर्ड सचिव को ज्ञापन सौंपा
सोमवार को हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष दयानंद दलाल की अध्यक्षता में शिक्षा बोर्ड के सचिव से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल ने 29 सितंबर से शुरू होने जा रही दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में नियुक्त स्टाफ में वरिष्ठता सूची की पूर्णतया अनदेखी का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। शिक्षा बोर्ड के सचिव पंकज कुमार ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में सोमवार को ही प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए, ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।                                                                                 dj 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.