.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday 21 September 2015

5 माह से वेतन न मिलने पर शिक्षकों ने जताया रोष

जींद : रविवार को यहां अक्षर भवन में सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की बैठक संपन्न हुई। जिसमें पीजीटी अध्यापकों को पिछले 5 माह से वेतन न मिलने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। बैठक को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए अध्यापक संघ के राज्य कोषाध्यक्ष महताब मलिक ने कहा कि सरकार द्वारा हर रोज नये फरमान जारी करके अध्यापकों को तंग किया जा रहा है। जबकि प्रदेशभर में हजारों पीजीटी शिक्षकों को पिछले 5 माह से वेतन नहीं मिला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इन शिक्षकों को शीघ्र वेतन दिये जाने के बाद भी विभाग द्वारा इस मसले पर अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है।
मलिक ने कहा कि अध्यापकों से शिक्षण के अलावा हर तरह के काम लिए जा रहे हैं । विद्यालयों में परीक्षाएं चल रही हैं, जिनके लिए अध्यापकों की दूसरे स्कूलों में ड्यूटी लगी हैं।
जिले के सैकड़ों अध्यापकों को चुनाव कार्यों में लगाया हुआ है व सैकड़ों अध्यापक वोट बनाने व वोट बांटने में लगे हैं। अनेक स्कूलों की स्थिति यह है कि विद्यालय में एक भी अध्यापक शिक्षण कार्य हेतु उपलब्ध नहीं है। मुख्यमंत्री स्वयं सरकारी स्कूलों को निजी कंपनियों द्वारा अडाप्ट कर लेने को कह रहे हैं, इससे सरकार की मंशा साफ जाहिर हो गई है।                                                                  dt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.