.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday 28 September 2015

टॉप थ्री स्कूलों को मिलेंगे नौ लाख रुपये

** सीबीएसई देशभर में कराएगा अब तक की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एक्टिविटी 
** स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सीबीएसई बना रहा कार्य योजना 
रोहतक : यूं तो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सीबीएसई की तरफ से समय-समय पर कॉम्पिटिशन कराए जाते रहे हैं। हालांकि सीबीएसई इस बार अब तक की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराने जा रहा है। सीबएसई ज्वाइंट डायरेक्टर पुष्कर वोहरा ने बताया कि बेस्ट स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराने वाले टॉप थ्री स्कूल चुने जाएंगे। इसमें पहले स्थान पर आने वाले स्कूल को न केवल अवॉर्ड मिलेगा, बल्कि पांच लाख की नकद धनराशि भी दी जाएगी। सीबीएसई ज्वाइंट डायरेक्टर पुष्कर वोहरा रविवार को एमडीएन स्कूल में चल रहे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 
उन्होंने बताया कि सीबीएसई करीब 19 वर्षों से स्पोर्ट्स एक्टिविटी करा रहा है। स्कूलों में अधिकतर 24 तरह की स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ावा दिया जाता है। सीबीएसई अब तक की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराने की तैयारी की जा रही है। 
इसके तहत देश भर के स्कूलों को स्पोर्ट्स एक्टिविटी के प्वाइंट का डाटा ऑनलाइन अपलोड करना होगा। यानि स्कूल के बच्चों ने अब तक कितनी खेल एक्टिविटी में भाग लिया और उनके प्वाइंट क्या रहे। हालांकि किसी भी एक्टिविटी में खिलाड़ियों को जीत मिली हो या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। प्वाइंट अपलोड होने के बाद सीबीएसई की टीम टॉप थ्री चुने जाने वाले स्कूलों में जाएगी। स्कूल द्वारा अपलोड की गई जानकारी का पूरा अध्ययन करेगा। इसके बाद टॉप थ्री स्कूल चुने जाएंगे। 
इसके बाद प्वाइंट वाइज तथ्य सही पाए जाने पर प्रथम आने वाले स्कूल को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह दूसरे स्थान पर तीन लाख और तीसरे नंबर पर रहने वाले स्कूल को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीबीएसई ने इसकी कार्य योजना तैयार कर ली है। उम्मीद है कि जल्दी ही यह स्पोर्ट्स एक्टिविटी करा दी जाएगी।                                       au

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.