.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 24 September 2015

नई शिक्षा नीति में खास करके दिखाएगा हरियाणा

चंडीगढ़ : केंद्र सरकार की ओर से देश के लिए तैयार की जा रही नई शिक्षा नीति में हरियाणा की तरफ से तैयार किए जाने वाले राज्य स्तरीय ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के लिए वीरवार को पंचकूला में हरियाणा भर के शिक्षाविद् जुट रहे हैं। इस राज्य स्तरीय परामर्श बैठक में दिनभर शिक्षा नीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे और शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा अध्यक्षता करेंगे। 
केंद्र सरकार की ओर से तैयार की जा रही नई शिक्षा नीति को अंतिम रूप देने से पहले सभी राज्यों से सिफारिशें मांगी जा रही हैं, जिसके चलते हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी जिलों से फीडबैक लिया है। इसके लिए स्कूल स्तर व ब्लाक स्तर पर बैठकों का आयोजन करने के बाद अब राज्य स्तरीय परामर्श बैठक का आयोजन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय शिक्षा सलाहकार समिति के अध्यक्ष दीनानाथ बत्रा को भी आमंत्रित किया गया है।
दीन दयाल उपाध्याय की जयंती अवसर पर आयोजित होने वाली इस परामर्श बैठक में दिनभर विभिन्न चरणों में विचार-चर्चा चलेगी। शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा के 21 जिलों में आयोजित की गई बैठकों में 13 थीम सामने आए हैं। अब इन 13 थीम पर राज्य स्तरीय परामर्श बैठक में बातचीत करके सहमति बनाई जाएगी। इसके बाद हरियाणा द्वारा नई शिक्षा नीति के लिए अपनी सिफारिशें भेजी जाएंगी।
इन पर होगी चर्चा
बैठक में जिन थीमों पर चर्चा की जानी है, उनमें महिला शिक्षा, ग्रामीण शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, शारीरिक शिक्षा, कला और शिल्प शिक्षा सहित अन्य एजेंडे शामिल होंगे। हरियाणा सरकार केंद्र सरकार से बातचीत कर यह तय करेगी कि हरियाणा में किस तरह का शिक्षा का खाका चाहिए।                                                                     au 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.