.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday 6 January 2016

शिक्षा विभाग के अफसर 17 मुद्दों पर करेंगे चर्चा

** मंडल स्तर पर शिक्षा विभाग के अफसरों की 7 और 8 जनवरी को होगी बैठक
फतेहाबाद : प्रदेश में सरकारी प्राइवेट स्कूलों के अलावा शिक्षा विभाग के कार्यालयों उससे जुड़ी गतिविधियों पर दो दिन तक हाेने वाली बैठक में शिक्षा विभाग के आला अफसर चर्चा करेंगे। इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से मंडल स्तर पर बैठक बुलाई गई हैं। इन बैठकों में मुख्य रूप से 17 मुद्दों पर चर्चा की होगी। इनमें खास तौर से बायोमेट्रिक अटेंडेंस, ऑनलाइन दाखिलों प्राइवेट स्कूलों की मान्यता संबंधी मुद्दे होंगे। बैठक के लिए शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस बैठक में अपने-अपने जिले की पूरी रिपोर्ट लेकर आएं। बैठक में स्कूलों के विकास पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक 7 8 जनवरी को होगी। अंबाला हिसार मंडल के अफसरों की बैठक जींद में 7 जनवरी को लघुसचिवालय के डीआरडीए हाल में होगी। वहीं गुड़गांव रोहतक मंडल के अफसरों की बैठक गुड़गांव के एससीईआरटी के कार्यालय में होगी। 
बैठक में ये मुद्दे रखे जाएंगे

  1. विभिन्न योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति लेने वाले पात्र विद्यार्थियों की सूची। 
  2. फरीदाबाद जिले के स्कूलों में लगे नेशनल ऑप्शनल फाइबर नेटवर्क के बारे। 
  3. मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों की सूची पर चर्चा। 
  4. सरकारी स्कूलों में निर्माण, बड़े रिपेयरिंग वर्क संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 
  5. एमआईएस पोर्टल पर आधार नंबर आईईडी नंबर अपलोड करने के बारे। 
  6. एमआईएस पोर्टल पर स्कूलों के प्रोफाइल अपलोड करने के बारे। 
  7. ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर चर्चा। 
  8. डीईओ डीईईओ कार्यालयों में फाइल ट्रेकिंग सिस्टम पर चर्चा। 
  9. सरकारी स्कूल में क्लास रूम में सुविधाएं मुहैया कराने के प्रोजेक्ट। 
  10. एमआईएस पोर्टल पर प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया संबंधी। 
  11. सरकारी प्राइवेट स्कूलों में शत प्रतिशत दाखिले आधार से लिंक हो। 
  12. सरकारी स्कूलों में हाजिरी आधार लिंक बायोमेट्रिक मशीन से हो। 
  13. एससीईआरटी, डीईओ, बीईओ, डाइट आदि कार्यालय में ऑनलाइन अटेंडेंस में कमी होना। 
  14. फिंगर प्रिंट्स डिवाइस की डिलीवरी हुई या नहीं, उसकी रिपोर्ट। 
  15. सीएम विंडो हर समाधान पर होने वाली शिकायतों के लंबित मामलों की रिपोर्ट। 
  16. मासिक इंस्पेक्शन रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना। 
  17. विद्यार्थियों से संबंधित जानकारी को एमआईसी पोर्ट पर अपलोड करने के बारे, जिसमें काफी देरी की जा रही है।                                            db 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.