जींद : रोडवेज मंदिर परिसर में पेंशन बहाली संघर्ष समिति की राज्य कार्यकारिणी की
बैठक जिला प्रधान वजीर गांगोली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में
प्रदेशाध्यक्ष विजेंदर धारीवाल, राज्य महासचिव ऋषि नैन और राज्य वरिष्ठ
उपाध्यक्ष अनूप लाठर ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग को
लेकर 28 दिसंबर से पेंशन अधिकार यात्रा पलवल से शुरू होगी। 7 जनवरी को
पंचकूला में प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 2006 से
हरियाणा सरकार ने पुरानी पेंशन नीति को खत्म कर नई पेंशन योजना शुरू की गई,
जो पूरी तरह से बाजार आधारित नीति है। जिसमें कर्मचारियों के वेतन का 10
प्रतिशत काटा जाता है और इतना ही सरकार द्वारा पेंशन के नाम पर काटा पैसा
बहुराष्ट्रीय कंपनियों में लगाया जाता है, जिसकी वापसी की कोई गारंटी सरकार
नहीं देती। इससे कर्मचारियों में रोष है। बैठक में मुख्य सलाहाकार प्रमोद,
राज्य कोषाध्यक्ष ज्ञान गिल, उपाध्यक्ष पुरषोत्तम मजोका, मुख्य संगठन सचिव
विजय मेहरा, राज्य ऑडिटर विजय भूना मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.