महेन्द्रगढ़ : सिपाही पद की भर्ती के लिए हुई परीक्षा के दौरान खुद को एचएसएससी का फ्लाइंग स्क्वायड का मेंबर बताकर राव जयराम डिग्री कॉलेज में भाई को नकल कराने के प्रयास में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राव जयराम डिग्री कॉलेज के रूम नंबर-76
के सुपरवाइजर मेहरचंद ने बताया कि सिपाही पदों की भर्ती के लिए हिसार के
गांव नियाणा निवासी नीरज उर्फ मंजीत परीक्षा दे रहा था। आरोप है कि उसका
भाई संदीप उर्फ निर्दोष अपने आपको एचएसएससी का फ्लाइंग स्क्वायड का मेंबर
बताकर सेंटर में घुस आया और अपने भाई को नकल करवाने का प्रयास करने लगा।
सुपरवाइजर को उसकी गतिविधि पर शक हुआ जिसके कारण सारा भेद खुल गया। पुलिस
ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक इस संबंध में कोई
गिरफ्तारी नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.