राजधानी हरियाणा : हरियाणा के शिक्षा विभाग ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सिफारिश पर
राजनीति-विज्ञान के 343 पीजीटी (शेष हरियाणा कैडर) को जॉइनिंग करने के लिए
पोस्टिंग स्टेशन जारी किए हैं। इन सभी नवचयनित अध्यापकों को 15 दिन के
अंदर-अंदर जॉइनिंग करनी होगी।
इन अध्यापकों को जॉइनिंग से पूर्व
संबंधित सिविल सर्जन से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होगा। इनका दो वर्ष
तक प्रोबेशन पीरियड रहेगा, आवश्यक हुआ तो एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। ये
अध्यापक अपनी नियुक्ति के कम से कम 5 वर्ष तक अपने विभाग के इत्तर विभाग
में किसी भी प्रकार की नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
अध्यापकों को 15 दिन के अंदर जॉइन करनी होगी ड्यूटी
राजधानी
हरियाणा | हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग की सिफारिश पर हरियाणा सरकार
ने हरियाणा शिक्षा विभाग में विभिन्न विभागों में अध्यापकों को नियुक्ति दी
है।
गणित विषय के 37 पीजीटी, मेवात काडर के लिए उर्दू विषय का एक
पीजीटी, राजनीतिक विज्ञान के 343 पीजीटी, समाज शास्त्र के 71 पीजीटी और
रेस्ट आफ हरियाणा काडर के लिए भौतिकी के 14 पीजीटी अध्यापकों को नियुक्त
किया गया है। नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को 15 दिनों के भीतर उनके दिए गए
स्थानों पर ड्यूटी जॉइन करनी होगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.