** सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 8 बजे करनी होगी केंद्र पर एंट्री
करनाल : सीबीएसई केंद्रीय बोर्ड की ओर से रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन किया जाएगा। 24 स्कूलों में परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में कुल 23 हजार 720 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। सीटीईटी परीक्षा के दो पेपर होंगे। सुबह होने वाली परीक्षा में सीनियर अध्यापक व जबकि शाम की परीक्षा में जूनियर अध्यापक बनने के लिए परीक्षा होगी।
परीक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड की ओर फ्लाइंग टीम हर सेंटर पर तैनात रहेगी। शांतिपूर्वक परीक्षा के लिए केंद्रों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। सुबह की परीक्षा में 10447 व शाम को 13273 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को केंद्र पर सुबह आठ बजे एंट्री करानी होगी। सुबह की परीक्षा 12 बजे खत्म होगी। जिसके बाद दोपहर की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की एंट्री का समय दोपहर 12:30 होगा। शाम की परीक्षा साढ़े चार बजे तक चलेगी। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी।
परीक्षा के लिए ये रहेंगे केंद्र
संत कबीर स्कूल, ओपीएस इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल मधुबन, गुुरु हरिकृष्ण, गुरु तेग बहादुर, केंद्रीय विद्यालय, निशान पब्लिक स्कूल, प्रताप पब्लिक स्कूल, राइजिंग सन पब्लिक स्कूल, एसबीएस सीनियर स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल, एसपीएस कॉन्वेंट स्कूल, द मिलेनियम स्कूल, विवेकानंद स्कूल, प्रताप स्कूल, एसडी मॉडल स्कूल, एसएस इंटरनेशनल, ओपीएस विद्या मंदिर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, दयाल सिंह स्कूल, आरएस पब्लिक स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल में सेंटर बनाए गए हैं।
2 शिफ्ट में होगी परीक्षा : डॉ. राजन लांबा
24 स्कूल परीक्षा केंद्रों पर रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सुबह-शाम किया जाएगा। परीक्षार्थी समय अनुसार परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें। डॉ. राजन लांबा, सहोदय स्कूल कांप्लेक्स अध्यक्ष, करनाल।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.