पानीपत : प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ा रहे जेबीटी
को राहत दी है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग(एनआईओएस) ने बीएड
क्वालिफाई और जेबीटी के बीच के गैप को दूर करने के लिए ब्रिज कोर्स आयोजित
किए हैं।
मनोविज्ञान सहायक प्रो. तकदीर सिंह ने बताया कि जिले के
विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों को यह कोर्स कराया जा रहा है। ताकि बीएड
क्वालिफाई और जेबीटी के बीच का गैप दूर किया जा सके। इसलिए इस कोर्स को
ब्रिज कोर्स का नाम दिया गया हैै। ब्रिज भी दो सिरों को जोड़ता है। जिले के
विभिन्न स्कूलों के 100 शिक्षकों ने इस काेर्स में भाग लिया है। डायट
परिसर में कोर्स कराया जा रहा है। जो हर राजकीय छुट्टी के दिन आयोजित किए
जाते हैैं। इस सिलेबस को एनआईओएस ने ही तैयार किया गया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.