.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 21 March 2014

साइट व्यस्त : छात्रवृत्ति लैप्स होने की संभावना, खामियाजा भुगतेंगे हजारों छात्र

** बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग 
सरकार द्वारा अनुसूचित एवं कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मुहैया करवाई जाती है। छात्रवृत्ति के बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई है, लेकिन साइट व्यस्त होने के कारण बिल भुगतान प्रक्रिया बाधित बनी हुई है। शाम पांच बजने के बाद साइट पर बिल रिसीव नहीं होंगे। इससे बजट राशि लैप्स होने की संभावना है। 
राजेश जांगड़ा, भीम सिंह, बिजेंद्र कुमार व विनोद कुमार स्कूल लिपिकों ने बताया कि विभाग द्वारा कर्मचारियों को वेतन तथा छात्रों के भत्ते ट्रेजरी कार्यालय की मार्फत दिए जाते हैं। ट्रेजरी हैड में छात्रवृति बजट डाला गया है। बजट को 31 मार्च से पहले खजाने से निकलवाना अनिवार्य है। 
इसके बाद पूरी राशि लैप्स हो जाएगी। स्कूल क्लर्कों ने विभिन्न प्रक्रिया पूरी करके खजाना दफ्तर में बिल जमा करवाए हैं। किंतु गुरुवार को साइट व्यस्त होने के कारण बिल सबमिट नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाना जरूरी है ताकि छात्र आगे की पढ़ाई जारी रख सके। इसके अलावा विभाग ने एक से आठ प्लान तथा नान प्लान बजट तीन महीने पहले खजाना हैड में जमा करवा दिया है। इस बजट को भी 20 मार्च तक बिल जमा करवाकर निकलवाया जा सकता है। किंतु ऑनलाइन सिस्टम बाधित होने के कारण विड्राल प्रक्रिया रुकी हुई है। ट्रेजरी विभाग के उच्चाधिकारियों को स्थिति अवगत करवाया जा चुका है। किंतु संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण हजारों विद्यार्थी प्रभावित होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने विभाग से बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। 
24 तक जमा होंगे बिल 
जिला खजाना अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि विभिन्न भत्तों के बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई थी। किंतु विभागीय साइट बाधित होने के कारण अंतिम तिथि स्थगित करके 24 मार्च निर्धारित की गई है। हालांकि अब साइट ने वर्किंग करना आरंभ कर दिया है। परंतु स्पीड स्पीड बहुत धीमी है। निर्धारित अवधी में सभी बिल सबमिट कर लिए जाएंगे। 
एटीओ का अवकाश रद्द 
ट्रेजरी कार्यालय में नियुक्त एटीओ रामफल ने बताया कि 23 मार्च को भतीजी एवं पौत्री की शादी निर्धारित की गई है। दूसरी ओर बजट क्लोजिंग सप्ताह चलते जिला खजाना अधिकारी ने अवकाश रदद कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि परिवार का मुखिया होने होने के कारण शादी में उपस्थित रहना अनिवार्य है। किंतु विभागीय पाबंदी के चलते शादी की विभिन्न तैयारियां प्रभावित हो रही हैं।                                         dbनांगल चौधरी

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.