** जवाब आने के बाद सवाल के सोर्स पर भी प्रतिबंध की तैयारी
चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर (सिविल) की लिखित
परीक्षा में ब्राह्मणों को लेकर पूछे गए आपत्तिजनक सवाल पर कर्मचारी चयन
आयोग ने चीफ एग्जामिनर (मुख्य परीक्षक) को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे ब्लैक
लिस्ट कर दिया है। यह एग्जामिनर अब भविष्य में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
की परीक्षा के लिए कोई पेपर सेट नहीं कर सकेगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
ने चीफ एग्जामिनर की पहचान उजागर किए बिना उससे ब्राह्मण से जुड़े सवाल को
परीक्षा में डालने का स्नोत (सोर्स) भी पूछा है। प्रतिबंधित चीफ एग्जामिनर
से कहा गया है कि वह उस किताब, प्रश्नावली अथवा स्त्रोत के बारे में लिखित
रूप से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को जानकारी दे, जिसके आधार पर जूनियर
सिविल इंजीनियर की लिखित परीक्षा में सवाल डाला गया है।
यह था विवाद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) की परीक्षा में पूछा गया था कि
कौन हरियाणा में अपशकुन नहीं माना जाता है? जवाब में चार विकल्प दिए गए
थे-पहला खाली घड़ा, दूसरा फ्यूल भरा कास्केट, तीसरा काले ब्राह्मण से मिलना
और चौथा ब्राह्मण कन्या को देखना।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.