** सामाजिक विज्ञान में भी एक तिहाई से ज्यादा छात्र फेल
बारहवीं ही नहीं, बल्कि दसवीं कक्षा के छात्रों का भी अंग्रेजी ही गणित
बिगाड़ रही है। प्रदेश के 32 फीसद छात्र अंग्रेजी में फेल हो गए हैं, वहीं
करीब इतने ही छात्र गणित विषय में पास नहीं हो पाए। इन दोनों विषयों में
फेल होने वाले छात्रों का आंकड़ा एक या दो हजार नहीं, बल्कि 2,30,599 है।
वहीं सामाजिक विज्ञान में भी 36 फीसद से अधिक विद्यार्थी फेल हुए हैं।
बोर्ड द्वारा जारी किए गए परिणामों के मुताबिक अंग्रेजी विषय की परीक्षा
में 3,64,800 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 2,45,091 ही पास हो पाए।
1,16,420 छात्र फेल हो गए। इसी तरह गणित विषय की परीक्षा में भी इतने ही
छात्र बैठे, जिनमें से 1,14,179 फेल हो गए। वहीं सामाजिक विज्ञान विषय की
परीक्षा में 3,64,800 छात्र बैठे थे। इनमें से 1,24,975 छात्र फेल हो गए।1
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.