.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 12 May 2018

सभी प्रकार के दाखिले में आवेदन प्रक्रिया एक साथ

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए दौड़ इस मंगलवार से शुरू होने जा रही है। डीयू में इस बार स्नातक के मेरिट व प्रवेश परीक्षा वाले सभी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया एक साथ शुरू होगी। साथ ही डीयू ने छात्रों की परेशानियों के मद्देनजर दोनों श्रेणियों के पाठ्यक्रमों में आवेदन की प्रक्रिया को समायोजित कर दिया है। अब छात्र एक ही पोर्टल के जरिये दोनों श्रेणियों के पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए आवेदन कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 में स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई से, परास्नातक के लिए 18 मई से तथा एमफिल व पीएचडी के लिए 20 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। यह पहली बार है कि जब डीयू ने स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों (मेरिट व प्रवेश परीक्षा आधारित) के लिए एक साथ आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। डीयू डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉक्टर जीएस टूटेजा ने बताया कि इस बार स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रयास किया गया है। पहले जो मेरिट व प्रवेश परीक्षा वाले पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग पोर्टल से आवेदन करना होता था, उसे इस बार समायोजित किया गया है। इससे एक ही पोर्टल पर दोनों श्रेणियों के पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए आवेदन किया जा सकेगा। पोर्टल के एक टैब में जहां मेरिट वाले पाठ्यक्रम होंगे वहीं दूसरे टैब में प्रवेश परीक्षा वाले पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने का विकल्प खुल जाएगा। दोनों श्रेणियों के लिए एक ही लॉगइन व पासवर्ड मान्य होगा। साथ ही फीस जमा करने में छात्रों को कोई दिक्कत ना हो इसका ध्यान पोर्टल में रखा गया है। यह पोर्टल 15 मई से चालू हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.