** 134-ए के तहत दाखिलों में आनाकानी करने वाले स्कूलों पर होगा एक्शन
चंडीगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं
में जिन बच्चों की कंपार्टमेंट आई है उनके लिए स्कूलों में अतिरिक्त
कक्षाएं लगेंगी। विषय विशेष में फेल रहे विद्यार्थियों को उसी विषय के
एक्सपर्ट शिक्षक पढ़ाएंगे ताकि वे परीक्षा पास कर सकें।
शिक्षा मंत्री
प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने कंपार्टमेंट क्लीयर
करने के लिए दो चांस ले लिए हैं उन्हें एक मर्सी चांस दिया जाएगा। नियम
134-ए के तहत बच्चों को दाखिले नहीं देने या शर्तरे का उल्लंघन करने वाले
निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा फीस और फंड की अधिक
वसूली करने वाले निजी स्कूलों की शिकायतों की जांच के लिए मंडल स्तर पर
गठित फीस और फंड रेगुलेटरी कमेटी की बैठकें बुलाई गई हैं। अधिक वसूली के
मामलों में यह समिति स्कूलों को कैपिटेशन फीस या फीस रिफंड करने के निर्देश
देगी। आदेश की अनदेखी पर स्कूल की मान्यता वापस ली जा सकती है।
शिक्षामंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधर रहा है और
डीपीएस जैसे संस्थानों के बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे
हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.