** किसानों, बुजुगोर्ं और बच्चों के लिए विशेष सलाह जारी
** पश्चिम बंगाल के नदिया में तूफान से 200 घर ढहे, तूफान की रफ्तार 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
चंडीगढ़ : देश के बाकी हिस्सों की तरह हरियाणा में भी 7 व 8 मई को तेज
तूफान और बरसात की को सरकार ने गंभीरता से लिया है। राज्य सरकार ने सोमवार
और मंगलवार के लिए प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में अवकाश की
घोषणा कर दी है। शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अवकाश की पुष्टि
करते हुए कहा कि तूफान व बरसात की को गंभीरता से लेकर उससे बचाव किया जाना
बेहद जरूरी है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी
विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा सार्वजनिक हित में
एडवाइजरी जारी की गई है। बच्चों, औरतों और बुजुगोर्ं का विशेष ध्यान रखने
को कहा गया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि 7 व 8 मई को लोग पेड़ों से
दूरी बनाए रखें। रात को सोने से पूर्व चूल्हों में आग जलती न छोड़ें। देर
शाम सफर करने से भी बचें।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.