जींद : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में पढ़ने वाले
विद्यार्थियों को अब साल में दो की बजाय एक बार परीक्षा देनी होगी। इससे न
सिर्फ छात्रों का समय बचेगा, बल्कि शिक्षकों को भी पढ़ाने के लिए ज्यादा
समय मिल सकेगा। सेमेस्टर सिस्टम में बदलाव के लिए मिले सुझावों के आधार पर
निदेशालय ने यह फैसला किया है। हालांकि यह फैसला नए सत्र में दाखिला लेने
वाले विद्यार्थियों पर ही लागू होगा। पिछले साल दाखिला लेने वाले छात्रों
को सेमेस्टर सिस्टम के आधार पर ही साल में दो बार परीक्षाएं देनी होंगी।
वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन हर साल जुलाई-अगस्त के महीने में किया जाता
है। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि इस साल जुलाई में दाखिला प्रक्रिया पूरी
की जाएगी और अगस्त में कक्षाएं शुरू होंगी। अगले साल जुलाई-अगस्त में
छात्र वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे। री-अपीयर के लिए परीक्षाएं
जनवरी-फरवरी में होंगी। निदेशालय से जारी किए
गए निर्देशों के तहत आइटीआइ में हर
ट्रेड के लिए वार्षिक परीक्षा प्रणाली के तहत दो सेमेस्टरों को साथ कवर
किया जाएगा। पहला और दूसरा सेमेस्टर पूरा कर ट्रेनिंग के बाद छात्र वार्षिक
परीक्षा देंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.