.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday 19 March 2014

खराब परीक्षा परिणाम से भड़की छात्राएं

सिरसा : परीक्षा परिणाम खराब आने से क्षुब्ध नेशनल कॉलेज की बीए फाइनल की दर्जनों छात्राओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। ये छात्राएं रोष स्वरूप नेशनल कॉलेज महिला विंग से चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय पहुंची। छात्राओं ने कोई भी अधिकारी मौके पर न मिलने के कारण सीधे वीसी कार्यालय में पहुंचकर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी तथा कार्यालय के गेट, खिड़कियां व क प्यूटर मॉनिटर इत्यादि तोड़ दिए। बाद में सीडीएलयू के रजिस्ट्रार मनोज सिवाच ने मौके पर पहुंच कर छात्राओं को शांत करवाया।
प्रदर्शनकारी छात्राओं ने बताया कि बीए तृतीय वर्ष स्रद्ध करीब 450 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिनका परीक्षा परिणाम शुन्य आया है। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी विषय का परीक्षा परिणाम तो बहुत खराब आया है, जबकि उनका परीक्षा बहुत अच्छी हुई थी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनके सभी विषयों के पेपर की दोबारा चैकिंग करवाई जाए। थाना प्रभारी ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि वे लिखित में अपनी समस्या दें तथा तोडफ़ोड़ न करें वे विश्वविद्यालय प्रशासन से उनकी बात करवाएंगे।
रजिस्ट्रार ने दिया आश्वासन
छात्राओं द्वारा तोडफ़ोड़ की सूचना मिलने पर रजिस्ट्रार मनोज सिवाच व डिप्टी रजिस्टार रमेश मेहता सहित विश्वविद्यालय का अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा। रजिस्ट्रार मनोज सिवाच ने बताया कि पेपरों की चैकिंग विश्वविद्यालय स्टाफ द्वारा नहीं की जाती बल्कि यह कार्य कॉलेज स्टाफ को ही सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज प्राचार्य व कुछ लेक्चरार शामिल कर कमेटी बनाई गई है जिनकी देख-रेख में चैकिंग कार्य होता है। फिर भी अगर छात्राओं को आशंका है कि चैकिंग सही नहीं हुई तो वे पुन: चैकिंग करवाएंगे लेकिन छात्राओं द्वारा तोडफ़ोड़ किया जाना गलत है। इसके पश्चात छात्राओं का गुस्सा शांत हुआ।                                                    dtsrs

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.