.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 11 March 2014

हरियाणा बोर्ड : हिन्दी के पेपर ने उलझाया

हरियाणा बोर्ड के 12वीं छात्रों के लिए हिंदी का पेपर कठिन लग रहा था। बच्चों का कहना था कि वैसे तो हिंदी हमारी मातृ भाषा है, लेकिन प्रश्नपत्र में घुमा-फिरा कर सवाल पूछे गए थे। सोमवार को हरियाणा बोर्ड के १२वीं कक्षा के विद्यार्थी जब परीक्षा हॉल से निकले, तब उनके चेहरे ऐसे दिख रहे थे जैसे मैथ का पेपर हल कर निकले हों। राजकीय कन्या विद्यालय जैकबपुरा सेंटर के बच्चों ने पेपर की जानकारी दी। 
 मारुल गल्र्स स्कूल की लोकमाया ने बताया कि हिंदी का पेपर ठीक नहीं गया। कई सवाल ऐसे थे जिनमें छात्र उलझकर रह गए। उम्मीद है कि पास तो हो ही जाएंगे।इसी तरह मोनिवका भांबू ने कहा कि सुबह ज्यादा खुश थी कि आज का पेपर सबसे सरल जाएगा। पेपर मिलने के बाद जब उलझाने वाले सवाल देखे तो होश गुम हो गए।                                          dbgrgn

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.