.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 12 June 2014

रिटायर होने के 31 वर्ष बाद भी नहीं मिला शिक्षक को जीपीएफ


सिरसा : जेबीटी शिक्षक को रिटायर होने के 31 वर्ष बाद भी जीपीएफ लेने के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने 85 वर्षीय जेबीटी शिक्षक की सुध नहीं ली है। गुरुद्वारा के समीप रहने वाले रिटायर जेबीटी शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रतिदिन चक्कर काट रहे हैं। दौलत राम ने बताया कि 1954 में पंजाब के उदयकरण में जेबीटी शिक्षक के तौर पर राजकीय स्कूल में कार्यभार संभाला था। वर्ष 1968 में हरियाणा में तबादला करवा कर रानियां के राजकीय प्राथमिक स्कूल में अपनी सेवा दी। इसके बाद 1 अगस्त 1982 को रिटायर हो गया। उन्होंने बताया कि मेरा जीपीएफ पहले नंबर 15369 पर कटता था। उसके बाद नया नंबर दे दिया। जिस पर जीपीएफ कटने लगा। जिसका अभी तक भुगतान नहीं किया है। इसके लिए जिला उपायुक्त व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को कई बार शिकायत की हुई है। 
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि दौलत राम को जीपीएफ क्यों नहीं मिल रहा है। मेरे नोटिस में नहीं हैं। इसकी जांच की जाएगी।                                                     db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.