.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 25 December 2015

एचटेट आन्सर-की लीक : डीसी ऑफिस से लेकर नगरपरिषद और बोर्ड अधिकारियों तक की मिलीभगत


एचटेट लेवल-3 : डीसी अॉफिस में मिलीभगत कर लगवाई मनचाहे सेंटर पर पेपर ले जाने की ड्यूटी 
सोनीपत : एचटेट लेवल-3 (पीजीटी) के पेपर की आन्सर-की लीक करने वाले गिरोह में डीसी ऑफिस से लेकर नगरपरिषद और बोर्ड अधिकारियों तक की मिलीभगत का खुलासा हुआ है। गोहाना नगरपरिषद सचिव पवित्र गुलिया और सोनीपत के तिहाड़ बागड़ू के राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल के लेक्चरर राजीव दहिया ट्रेजरी से पेपर लेकर निकले थे, लेकिन रास्ते में ही बंडल खोलकर एक सेट निकाल लिया। यही नहीं, इंडियन माॅर्डन सीनियर सेकंडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र के इंचार्ज ने खुला हुआ बंडल बगैर किसी ऐतराज के रिसीव भी कर लिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह सदस्यों ने इसके लिए पहले से ही प्लानिंग की हुई थी। सीनियर अफसरों से मिलीभगत कर मनचाहे सेंटर पर ड्यूटी भी लगवाई गई।  
जानिए...ट्रेजरी से परीक्षा केंद्र के बीच कैसे तोड़ा सुरक्षा चक्र 
सेक्रेटरी पवित्र गुलिया और लेक्चरर राजीव दहिया को केंद्र पर पहुंचाने थे पेपर 
सोनीपत के सेक्टर-23 निवासी पवित्र सिंह गुलिया और राजीव दहिया ने डीसी ऑिफस के किसी अधिकारी की मिलीभगत से अपनी ड्यूटी ट्रेजरी से परीक्षा केंद्र तक पेपर पहुंचाने के लिए लगवा ली थी। 14 नवंबर को दोपहर बाद 2 बजे एचटेट लेवल-3 का पेपर था। 
ट्रेजरी से पेपर घर ले गए, फोटोकॉपी कराई, सॉल्व कराकर 200 लोगों को बेचा 
पवित्र सिंह राजीव दहिया दोपहर 12:30 ट्रेजरी से पेपर लेकर निकले। ट्रेजरी और परीक्षा केंद्र में वीडियोग्राफी होती है। इसलिए दोनों सीधे राजीव दहिया के घर पहुंचे। वहां पेपर का बंडल खोला। एक सेट निकालकर फोटो कॉपी की गई। इसे पेपर साॅल्वर टीम तक वॉट्सएप के जरिये पहुंचाया गया। हालांकि,सेंटर तक पेपर पहुंचाने वाली टीम के साथ एक पुलिसकर्मी भी होता है। लेकिन जांच में किसी का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।परीक्षा केंद्र इंचार्ज राजेंद्र रंधावा ने खुला हुआ बंडल रिसीव कर लिया 
पवित्र और राजीव गोहाना रोड बाईपास स्थित इंडियन माॅडर्न सीनियर सेकंडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पहुंचे। चूंकि काम मिलीभगत से हो रहा था, इसलिए सोनीपत के ठरू निवासी परीक्षा केंद्र इंचार्ज राजेंद्र रंधावा ने बिना ऐतराज के पेपर का खुला हुआ बंडल रिसीव कर लिया। 
मिलीभगत पर होगी सख्त कार्रवाई 
"पवित्र गुलिया करीब 15 दिन से अनुपस्थित चल रहे हैं। इस बारे में गोहाना नगरपरिषद के प्रशासक एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है। सरकार को भी पत्र लिखा जाएगा। यदि किसी कर्मचारी की मिलीभगत मिली तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।"-- राजीव रतन,डीसी,सोनीपत 
एक-दो दिन में बड़ा खुलासा करेंगे 
"पेपर का बैग ट्रेजरी से पवित्र गुलिया राजीव दहिया लेकर चले थे। इन्होंने रास्ते में गड़बड़ी की। स्कूल संचालक राजेंद्र गाहल्याण की भूमिका भी संदिग्ध रही है। एक-दो दिन में पूरे मामले पर बड़ा खुलासा करेंगे। दो टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।"-- अभिषेकजोरवाल, एसपी,जींद 
इधर, जांच अधिकारी भी बदला 
जांच धीमी होता देख जींद के एसपी अभिषेक जोरवाल ने जांच अधिकारी को बदल दिया। पहले जांच डीएसपी दिनेश यादव कर रहे थे, लेकिन अब जांच टीम का इंचार्ज एएसपी नरवाना वसीम को बनाया गया है। बताया जा रहा है कि जांच बदलने के बाद ही रंधावा की गिरफ्तारी संभव हो पाई। 
स्कूल संचालक राजेंद्र गाहल्याण सहित 2 अन्य भी पुलिस रडार पर 
पवित्र गुलिया, राजीव दहिया के अलावा एसआईटी स्कूल संचालक राजेंद्र गाहल्याण, सज्जन सिंह अहलावत तेवड़ी गांव निवासी अनिल मलिक की भी तलाश कर रही है। हालांकि, जीं पुलिस नामों के अतिरिक्त अभी यह खुलासा नहीं कर रही है कि इन लोगों की क्या भूमिका रही। सूत्रों का कहना है कि स्कूल संचालक के कहने पर ही रंधावा ने खुला हुआ बंडल रिसीव किया। वहीं, सज्जन सिंह अहलावत ने ड्यूटी आदि लगवाने में सेटिंग की। पुलिस ने आन्सर-की लीक मामले में अब तक राजेंद्र रंधावा सहित कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आन्सर-की वॉट्सएप पर 200 लोगों को शेयर की गई थी। दो-दो लाख रुपए में सौदा किया गया था।                                                                      DB

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.