.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 12 November 2013

12वीं की आंसरशीट चेक करने के लिए गेस्ट टीचर्स से मदद मांगी, टीचर्स ने रख दी शर्त

** हसला के विरोध से 12वीं की 35 हजार उत्तरपुस्तिकाओं का नहीं हो रहा मूल्यांकन 
** चेकिंग के लिए गेस्ट टीचर्स को फ्री करने का निर्देश 
 ** गेस्ट टीचर्स ने कहा- आगे भी अगर मौका दोगे तभी चेक करेंगे उत्तरपुस्तिकाएं 
पानीपत : 12वीं के प्रथम सेमेस्टर की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अब गेस्ट एवं एडेड व प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी लगाने जा रहा है। इस संबंध में सोमवार को बोर्ड की तरफ से सभी जिला मुख्यालयों को निर्देश जारी किया गया। बोर्ड के निर्देश के साथ ही इसका विरोध और असमंजस की स्थिति भी बन गई है। गेस्ट टीचर्स ने मूल्यांकन के लिए अपनी शर्त रख दी है कि आगे भी उत्तरपुस्तिका चेक करने का मौका दिया जाए, तभी वह मानेंगे। वहीं, प्राइवेट स्कूल अभी विभाग की तरफ से कोई निर्देश न मिलने की बात कह रहे हैं। अभी तक कॉपी चेकिंग का विरोध कर रहे हसला (हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन) ने इस निर्देश का विरोध जताया है। इससे कॉपियों के मूल्यांकन के शुरू होने की स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं हो पा रही। 
विदित हो कि हसला ने अपनी मांगों को लेकर 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार किया है। उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन सेंटरों पर सात नवंबर से कॉपियां पड़ी हैं, लेकिन अभी तक इन कॉपियों की जांच शुरू नहीं हो पाई है। बोर्ड अभी तक गेस्ट टीचर्स व प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों से मूल्यांकन कराने का डर दिखाकर हसला को मनाने में लगा था, लेकिन हसला का मांगों पर अडिग रहने के कारण बोर्ड को मजबूरन गेस्ट व प्राइवेट शिक्षकों से कॉपी मूल्यांकन के संबंध में निर्देश जारी करना पड़ा। 
रिजल्ट पर पड़ सकता है प्रभाव 
"प्राइवेट व एडेड स्कूल के शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन किए जाने से रिजल्ट पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों को कॉपी मूल्यांकन की कोई जानकारी नहीं है। उनके पास कोई पुराना अनुभव नहीं है। इसलिए मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों द्वारा गलती करना आम बात होगी। शिक्षक की एक गलती से विद्यार्थी का रिजल्ट खराब हो सकता है। बोर्ड किसी तरह अनुभवी शिक्षकों को मनाए ताकि रिजल्ट में देरी न हो सके।" -बलदेव सिंह, रिटायर्ड प्रिंसिपल 
बोर्ड ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया कि जल्द से जल्द प्राइवेट, एडेड व सरकारी स्कूल के प्राचार्यों को लिखित व मौखिक रूप से निर्देश भेजकर प्राइवेट एवं गेस्ट टीचर्स को हर अवस्था में कार्य मुक्त कराया जाए। इससे दो दिन के अंदर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का कार्य शुरू हो सके। 
एक टीचर एक दिन में जांच सकता है 30 कॉपी : 
जिले में मूल्यांकन के लिए इस समय लगभग 35 हजार कॉपियां रखी हुई हैं। शिक्षक एक दिन में 30 कॉपियों का मूल्यांकन करते हैं। इस तरह अगर 30 शिक्षक मूल्यांकन करते हैं तो 35 हजार कॉपियों का मूल्यांकन करने में उन्हें 39 दिन लग जाएंगे। 
शर्तें पूरी होने पर ही गेस्ट टीचर करेंगे मूल्यांकन 
 गेस्ट टीचर एसोसिएशन के स्टेट प्रधान अरुण मलिक का कहना है, 'हमारी चार साल से मांग रही है कि गेस्ट टीचर्स को भी परीक्षा व उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में ड्यूटी दी जाए। विभाग ने आज तक हमारी नहीं सुनी। बोर्ड अगर गेस्ट टीचर्स से मूल्यांकन कराना चाहता है तो पहले वादा करना होगा कि आगामी वर्षों में गेस्ट टीचर्स की भी परीक्षा व मूल्यांकन में ड्यूटी लगाई जाएगी।' 
प्राइवेट स्कूलों को नहीं मिले निर्देश, बाद में करेंगे विचार 
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला प्रधान कृष्ण नारंग ने कहा कि उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए बोर्ड की तरफ से अभी कोई निर्देश नहीं आया है। निर्देश मिलने के बाद ही इस पर विचार कर सकते हैं। इस मुद्दे पर बैठक बुलाएंगे। एसोसिएशन के सदस्यों की राय के अनुसार ही फैसला लिया जाएगा। पेपर समय पर चेक होने चाहिए। इस मसले का समाधान होना चाहिए। 
मांगें पूरी होने तक नहीं होने देंगे मूल्यांकन 
हसला के राज्य महासचिव डॉ. रविंद्र डिकाडला का कहना है, 'शिक्षा विभाग जब तक हमारी मांगों को पूरी नहीं करेगा, तब तक हम मूल्यांकन नहीं होने देंगे। हसला को अप्रत्यक्ष रूप से गेस्ट टीचर एवं प्राइवेट व एडेड स्कूल के शिक्षक भी समर्थन कर रहे हैं। प्राध्यापकों की ग्रेड पे बढ़ाई जाए, प्रिंसिपल पद पर प्राध्यापकों को शत प्रतिशत कोटा दें, तभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।' 
दो दिन में शुरू हो जाएगा मूल्यांकन : महेंद्रपाल 
हसला को अभी तक मूल्यांकन करने के लिए मौका दिया गया था, लेकिन वे वापस नहीं आए। अब बोर्ड गेस्ट एवं प्राइवेट व एडेड स्कूल के शिक्षकों से मूल्यांकन का कार्य कराएगा। इस संबंध में जिला मुख्यालयों को निर्देश भेज दिया गया है। दो दिन के अंदर मूल्यांकन शुरू हो जाएगा।' -महेंद्रपाल,ज्वाइंट सेक्रेटरी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड       db





No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.