.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 19 November 2013

द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा के संचालन का करेंगे बहिष्कार

** हसला ने जारी रखा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार 
करनाल : हरियाणा स्कूल लेक्चर्स एसोसिएशन ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रखा। बैठक में हसला की राज्य कार्यकारिणी द्वारा लिए गए फैसलों तथा सरकार व बोर्ड के रवैये से अवगत कराया गया। 
जिला प्रधान बीर सिंह राणा ने कहा कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के संचालन का बहिष्कार भी किया जाएगा। जब तक स्कूल प्राध्यापकों की मांगों को सरकार लागू नहीं कर देती जब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हसला ने निर्णय लिया है कि रोष स्वरूप रोहतक व चंडीगढ़ में धरने प्रदर्शन किए जाएंगे। प्रशासन द्वारा कुछ एडिड स्कूलों व दूसरे चंद प्राइवेट अध्यापकों द्वारा जबरदस्ती मार्किंग कराने की निंदा की जाती है। शिक्षा बोर्ड द्वारा नियमों को ताक पर रखकर मूल्यांकन कार्य करवाने का नाटक विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ व मूल्यांकन प्रणाली का मजाक साबित होगा। अगर कुछ गड़बड़ होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार व बोर्ड प्रशासन की होगी। 
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हसला शैलेंद्र सिंह, महासचिव हरिशंकर शर्मा, प्रमोद शर्मा, सतीश गौतम, सतबीर आर्य, सतीश बधाना, कर्मचंद, राज, रामगोपाल, राजनारायण, गुलाब सिंह मैहला, नरेंद्र , अजय, सुरेश, सुखविंद्र, सतिंद्र, चंद्रपाल, बलवान आदि मौजूद रहे।      db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.