.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 23 June 2015

गेस्ट टीचर्स के लिए नई नीति

** रेगुलर भर्ती में अनुभव के 8% अंक मिलेंगे
** प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी पॉलिसी को मंजूरी
** मुख्य सचिव जल्द जारी करेंगे अधिसूचना 11 हजार गेस्ट टीचर्स को मिलेगा लाभ
** उम्र में पांच साल तक की छूट और एचटेट तक पास करने की छूट पर भी विचार
** आयोग जल्द जारी करेगा विज्ञापन
चंडीगढ़ : रेगुलर होने के लिए महेंद्रगढ़ में महापड़ाव डाले सूबे के 11 हजार गेस्ट टीचर्स के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। रेगुलर भर्ती में गेस्ट टीचर्स को फायदा देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्कूल शिक्षा विभाग की नीति को मंजूरी दे दी है। अब मुख्य सचिव डीएस ढेसी इस नीति को अधिसूचित करेंगे। उसके बाद यह नीति लागू हो पाएगी। 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पीजीटी, टीजीटी और जेबीटी टीचर्स की रेगुलर भर्ती की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू करेगा। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने मुख्य सचिव को पालिसी भेजकर कहा है कि पहली से 12वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं में गुणवत्ता वाली शिक्षा देने और शिक्षा का अधिकार अधिनियम को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी (जेबीटी) की भर्ती के लिए पालिसी को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को स्कूल शिक्षा विभाग ने पीजीटी और टीजीटी पदों पर भर्ती करने के लिए पहले ही आग्रह पत्र भेज दिया है। इसलिए इस पालिसी के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाए उसे कर्मचारी चयन आयोग के पास भेज दिया जाए ताकि चयन प्रक्रिया शुरू हो सके। 
"नई नीति में अतिथि अध्यापकों को वरियता देने का जिक्र नहीं है। इसमें अनुभव के आधार पर अतिरिक्त अंक का जिक्र है। जो उन सभी अध्यापकों पर लागू होगा जो वर्तमान समय में किसी भी प्राइवेट संस्थान में पढ़ा रहे हैं। यह गेस्ट टीचर्स को गुमराह करने के लिए है।"-- राजेंद्र शास्त्री, प्रदेश अध्यक्ष अतिथि अध्यापक संघ। 
"हाईकोर्ट के आदेशों के सामने सरकार सरप्लस गेस्ट टीचर्स को हटाने के लिए मजबूर है। पर सरकार की उनके प्रति सहानुभूति है। रेगुलर भर्ती में गेस्ट टीचर को वरीयता दी जाएगी। जो अभी ड्यूटी पर हैं, उन्हें रेगुलर भर्ती तक नहीं हटाया जाएगा। हम सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं।"-- प्रो. रामबिलास शर्मा, शिक्षा मंत्री 
"नई पॉलिसी से गेस्ट टीचर्स को लाभ मिलेगा।क्योंकि अनुभव के 8 } अंक मिलेंगे। उम्र में पांच साल की छूट व एचटेट साक्षात्कार तक पास करने की भी छूट पर सैद्धांतिक सहमति बनी है।"-- आरएस खरब, निदेशक, मौलिक शिक्षा
ये होंगे मानदंड
लिखित परीक्षा 80% अंक 
अनुभव 8% (एक साल पूरा होने पर 1% व अधिकतम 8%)
इंटरव्यू 12% अंक
गेस्ट टीचर्स का नाम नहीं, मगर लाभ मिलेगा
पालिसी में कहीं भी गेस्ट टीचर्स का नाम नहीं लिखा है मगर अनुभव के 8 फीसदी अंक मंजूर किए हैं तो इसका लाभ अधिकतर गेस्ट टीचर्स को ही मिलेगा। हालांकि यह लाभ प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत टीचर्स को भी मिल सकता है। हरिभूमि को जानकारी मिली है कि आवेदन के लिए उम्र में पांच साल की छूट और शिक्षक पात्रता परीक्षा साक्षात्कार तक पास करने की भी छूट देने पर विचार चल रहा है। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने की छूट भी सब आवेदनकतार्ओं को मिल सकती है। यह छूट हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के उस विज्ञापन में मिलेगी जो भर्ती के लिए जल्द ही जारी होने वाला है।                                                                      hb

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.