.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday 12 September 2015

एफआईआर दर्ज होने के बाद अध्यापकों में हड़कंप

कैथल : चार साल से नौकरी पर लगे जिले में 58 प्राथमिक अध्यापकों की नौकरी पर संकट गहरा गया है। पुलिस ने वीरवार रात्रि उन 58 अध्यापकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिनके अंगुठे एवं हस्ताक्षर एचटेट एवं सीटेट की परीक्षा के दौरान लिए गए अंगुठों एवं हस्ताक्षर से मिलान नहीं हो पाए थे। ये सभी अध्यापक जिले के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत हैं। 
एफआईआर की सूचना शुक्रवार को जिले भर के शिक्षा विभाग में फैल गई। दिन भर अध्यापकों के फोन की घंटियां घनघनाती रहीं। सभी को अब आगे की कार्रवाई को लेकर उत्सुकता है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही विभागीय आदेश आएंगे, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल केवल एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
अंगुठे एवं हस्ताक्षर न मिलने पर हुई है एफआईआर ः 
विभागीय आदेशानुसार एफआईआर एवं अंगुठे का निशान न मिलने पर पुलिस ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर 58 अध्यापकों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। जिसमें उन पर धोखाधड़ी से एचटेट एवं सीटेट पास करने का आरोप है।
इन अध्यापकों के खिलाफ हुई है एफआईआर ः 
रजनी कॉलोनी निवासी कुलदीप, नरड़ निवासी सुरेंद्र सिंह, सुल्तानिया निवासी पहलू राम, बुढाखेड़ा निवासी बलवान, प्यौदा निवासी ओमदत्त, प्यौदा निवासी सुनील कुमार, प्यौदा निवासी बलबीर सिंह, प्यौदा निवासी महेंद्रपाल, पबनावा निवासी कृष्ण कुमार, बरसाना निवासी दलबीर सिंह, ट्योंठा निवासी रव्रिंद कुमार, ढांड निवासी सुनील कुमार, किच्छाना निवासी राजेश कौशिक, बेल्लरखंा जींद निवासी राजकुमार, पीड़ल निवासी चंद्रपाल, पीड़ल निवासी सुनील कुमार, मटौर निवासी प्रमोद, कुंदनपुरा हिसार निवासी चांदी राम, खरल जींद निवासी जिया लाल, मटौर निवासी प्रवीण कुमार, मोहब्बतपुर हिसार निवासी कुलदीप सिंह, शिमला निवासी विजेंद्र कुमार, बड़सीकरी खुर्द निवासी राजीव कुमार, गऱ्ुलियणा निवासी संजीव कुमार, रोहेड़ा निवासी संदीप कुमार, मटोर निवासी सुखबीर सिंह, मटौर निवासी रोहताश, तारागढ़ निवासी विनोद कुमार, नंदकरण माजरा निवासी नीलकंठ, बलबेहड़ा निवासी मलकीत, खेड़ी शेरू निवासी विजेंद्र सिंह, जनकपुरी कालोनी निवासी विकास राविश, गुहणा निवासी रणबीर सिंह, मालखेड़ी निवासी गुरमीत सिंह, कुतुबपुर निवासी कुलदीप सिंह, पोबाला निवासी नरेंद्र सिंह एवं मालखेड़ी निवासी नहर सिंह, छौत निवासी नरेश कुमार, न्यू अशोका कालोनी निवासी सतीश कुमार, खुराना निवासी वेदपाल, भाणा निवासी सोहन लाल, बदपुर निवासी राजनेश सिंह, बड़सीकरी खुर्द निवाीस नरेश कुमार, रसीना निवासी चतरपाल, झज्जर निवासी नरेश कुमार, खजवाज गुडग़ांव निवासी सुरेंद्र सिंह, चीका निवासी बलजीत सिंह, खेड़ी शेरखां निवासी बलराज सिंह, जुलानी खेड़ा निवासी राजकुमार, हथो निवासी मनोज कुमार, किठाना निवासी पवन कुमार, चंदाना रोड कैथल निवासी भूपेंद्र सिंह, किच्छाना निवासी रणधीर, ढुंढवा निवासी नरेश कुमार, डेरा मरसी राम अनिल कुमार, गुहणा निवासी सतीश कुमार, खनौद निवासी राजेश कुमार, खनौदा निवासी प्रवीण कुमार शामिल हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा
विभागीय आदेशानुसार की जाएगी कार्रवाई, फिलहाल एफआईआर दर्ज करवाई है 
"विभागीय आदेशानुसार इन अध्यापकों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया गया है। अभी ये स्कूलों में कार्यरत हैं। आगामी कार्रवाई के लिए विभागीय आदेशों का इंतजार है। जैसे ही विभाग के आदेश आएंगे, उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।"-- डॉ. अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी।
"सभी 58 अध्यापकों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच जारी है।"-- वीरेंद्र खर्ब, थाना शहर प्रभारी।                                                                       au 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.